बेंगलुरु : सीएम बीएस येदियुरप्पा ने गुरुवार को बेंगलुरु के येलाचेनाहल्ली से अंजनापुर तक विस्तारित मेट्रो मार्ग का उद्घाटन किया, जिससे बेंगलुरु के लोगों के लिए संक्राति की खुशी दोगुनी हो गई है.
यह मेट्रो कनकापुर रोड पर येलाचेनाहल्ली से सिल्क इंस्टीटियूट अंजनापुर मेट्रो स्टेशन तक का सफर करेगी.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा, उपमुख्यमंत्री गोविंदा करजोला, मंत्री सुरेश कुमार, आर अशोक, बीए बसवराज, एसटी सोमशेखर, बीडीए अध्यक्ष एसआर विश्वनाथ, सांसद एम कृष्णप्पा, पीसी मोहन, राममूर्ति और विधायक सतीश रेड्डी मौजूद रहे.