दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फिर से ट्रैक पर लौटी दिल्ली की 'लाइफलाइन' यात्रियों की मिलीजुली प्रतिक्रिया

दिल्ली में सोमवार से मेट्रो और बसें 100 फीसदी क्षमता के साथ चलीं. DDMA के आदेश के बाद सोमवार से दिल्ली मेट्रो अपनी पूरी सीटिंग कैपेसिटी के साथ चल रही हैं. ऐसे में मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश के समय यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो इसलिए मेट्रो प्रशासन ने भीड़भाड़ वाले 16 मेट्रो स्टेशन पर 16 अतिरिक्त एंट्री गेट खोलने का फैसला किया है.

Metro
Metro

By

Published : Jul 26, 2021, 2:22 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में आज से मेट्रो और बसें 100 फीसदी क्षमता के साथ चलना शुरू हो गईं हैं. DDMA के आदेश के बाद सोमवार से दिल्ली मेट्रो अपनी पूरी सीटिंग कैपेसिटी के साथ चल रही हैं.

ANI का ट्वीट

ऐसे में मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश के समय यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो इसलिए मेट्रो प्रशासन ने भीड़ भाड़ वाले 16 मेट्रो स्टेशन पर 16 अतिरिक्त एंट्री गेट खोलने का फैसला किया है. इनमें उत्तम नगर ईस्ट, जनकपुरी वेस्ट, द्वारका मोड़, करोल बाग, वैशाली, नोएडा सेक्टर 18, सेक्टर 62 नोएडा, मॉडल टाउन, जीटीबी नगर जैसे भीड़भाड़ वाले 16 मेट्रो स्टेशन शामिल हैं.

ANI का ट्वीट

बदरपुर बॉर्डर, निर्माण विहार, बाराखम्भा रोड समेत कई मेट्रो स्टेशन पर भारी संख्या में यात्री पहुंचे. इनमें से ज्यादातर यात्री मेट्रो सेवाओं के 100 फीसदी क्षमता के साथ चलाए जाने पर खुशी जाहिर की. साथ ही कहा कि मेट्रो दिल्ली के लिए लाइफलाइन की तरह है.

ट्रैक पर लौटी दिल्ली की 'लाइफलाइन'

वहीं आनंद विहार मेट्रो स्टेशन के बाहर यात्रियों की भीड़ लगी हुई है. दरअसल यात्रियों को मेट्रो स्टेशन के अंदर एंट्री नहीं मिल रही है. बताया जा रहा है कि कुछ टेक्निकल प्रोब्लम की वजह से मेट्रो स्टेशन के गेट को नहीं खोला गया है.

यह भी पढ़ें-ISRO Espionage : सुप्रीम कोर्ट ने कहा, सीबीआई जमा करे सबूत, समिति की रिपोर्ट अभियोजन का आधार नहीं

आज मेट्रो में सुबह झटके लगने की खबर सामने आई थी, जिसकी पुष्टि दिल्ली मेट्रो रेलवे कार्पोरेशन ने की है. दिल्ली मेट्रो ने बताया कि आज सुबह करीब 6.42 बजे हल्के झटके की पुष्टि हुई. एक मानक प्रक्रिया के रूप में ट्रेनों को सतर्क गति से चलाया गया और अगले प्लेटफॉर्म पर तैनात किया गया. सेवाएं अब सामान्य रूप से चल रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details