नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में आज से मेट्रो और बसें 100 फीसदी क्षमता के साथ चलना शुरू हो गईं हैं. DDMA के आदेश के बाद सोमवार से दिल्ली मेट्रो अपनी पूरी सीटिंग कैपेसिटी के साथ चल रही हैं.
ऐसे में मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश के समय यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो इसलिए मेट्रो प्रशासन ने भीड़ भाड़ वाले 16 मेट्रो स्टेशन पर 16 अतिरिक्त एंट्री गेट खोलने का फैसला किया है. इनमें उत्तम नगर ईस्ट, जनकपुरी वेस्ट, द्वारका मोड़, करोल बाग, वैशाली, नोएडा सेक्टर 18, सेक्टर 62 नोएडा, मॉडल टाउन, जीटीबी नगर जैसे भीड़भाड़ वाले 16 मेट्रो स्टेशन शामिल हैं.
बदरपुर बॉर्डर, निर्माण विहार, बाराखम्भा रोड समेत कई मेट्रो स्टेशन पर भारी संख्या में यात्री पहुंचे. इनमें से ज्यादातर यात्री मेट्रो सेवाओं के 100 फीसदी क्षमता के साथ चलाए जाने पर खुशी जाहिर की. साथ ही कहा कि मेट्रो दिल्ली के लिए लाइफलाइन की तरह है.