मुंबई :मौसम विभाग ने महाराष्ट्र में चक्रावात आने की संभावना व्यक्त की है. विभाग ने 2021 का पहला चक्रावात अरबी समंदर में आने की आशंका जताई है. इस मामले में मौसम विभाग की अधिकारी शुभांगी भुट्टे ने कहा कि अरब सागर में निम्न दबाव बन रहा है. इससे अरब सागर में तूफान जैसी खतरनाक स्थिति पैदा हो गई है.
उन्होंने कहा कि 16 मई की सुबह तक चक्रवात के बनने की उम्मीद है. उसके दक्षिण पूर्व अरब सागर में उत्तरी -उत्तरी पश्चिमी दिशा में एवं लक्षद्वीप की ओर बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवात से महाराष्ट्र सहित केरल, कर्नाटक और गोवा के तटों को खतरा होगा. इसके साथ मध्य महाराष्ट्र के इलाके भी इसकी चपेट में आ सकते हैं.
शुभांगी भुट्टे ने आगे कहा कि इस दौरान तेज हवाओं के साथ साथ तेज मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. केरल में अधिकारियों ने कुछ जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
उन्होंने कहा कि 14 मई की सुबह को दक्षिण-पूर्व अरब सागर में निम्न दबाव का क्षेत्र बन सकता है औ उसके अनुसार 16 मई को पूर्व-मध्य अरब सागर में चक्रवात आ सकता है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि 14 मई को अरब सागर के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है.
केरल और लक्षद्वीप में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश और तेज. हवाएं चलने का पूर्वनुमान जताया गया है. इस दौरान समंदर भी अशांत रहेगा. मौसम के खराब रहने की वजह से केरल सरकार ने सभी लोगों से केरल आपदा प्रबंधन की ओर से जारी सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है.