शिमला : हिमाचल में फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. प्रदेश में 48 घंटों के लिए मौसम विभाग (Weather Department) ने राज्य के 10 जिलों के लिए भारी बारिश (Heavy Rain) को लेकर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है. इस दौरान लैंडस्लाइड (Landslide) और नदियों (Rivers) के उफान पर होने की चेतावनी भी जारी की गई है.
बुधवार को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में जम कर बारिश हुई है. बीते 24 घंटों के दौरान नालागढ़ में सर्वाधिक 106 मिमी बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा धर्मशाला में 101, जतौन बैरेज और जोगेंद्रनगर में 93-93, रेणुका में 90, गोहर में 89, कसौली में 82, अंब में 79, जुब्बड़हट्टी में 75, कंडाघाट में 74, पांवटा साहिब और शिमला में 70-70, गग्गल में 67, नूरपुर में 60, नाहन में 58, धर्मपुर में 55, हमीरपुर में 54, तिंदर में 52, पालमपुर में 51, नैना देवी व बंजार में 49-49, बलद्वारा में 47, सोलन में 46, सियोबाग में 42, संगड़ाह में 40, रोहड़ू और देहरा गोपीपुर में 39-39, पच्छाद और उना में 38-38 और भुंतर में 37 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश भर में बारिश हुई सबसे ज्यादा बारिश सोलन सिरमौर, कांगड़ा में हुई है. मानसून की व्यापक बारिश का दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रहने का अनुमान है. पहली अगस्त तक प्रदेश में जमकर बारिश हो सकती है.