दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पशु तस्करी मामला : एजेंसियों की जांच में सामने आया सच, मिश्रा बंधुओं ने बनाई है अकूत संपत्ति - विनय मिश्रा

पशु तस्करी मामले (cattle smuggling) का आरोप विनय मिश्रा केंद्रीय एजेंसी की हिरासत में है जबकि विकास मिश्रा अंडमान के पास एक द्वीप समूह की नागरिकता हासिल कर छिपा हुआ है. विकास मिश्रा से एजेंसिया सारे राज उगलवाने की कोशिश कर रही हैं. वहीं, जांच में जमीन और अकूत संपत्ति का पता चला है.

vikash-mishra
विनय मिश्रा

By

Published : Apr 21, 2022, 9:21 PM IST

कोलकाता :कोयला तस्करी से लेकर पशु तस्करी तक मिश्रा बंधुओं के लिए सब कुछ 'बच्चों का खेल' है. शुरुआत से ही विनय मिश्रा और उनके भाई विकाश मिश्रा केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निशाने पर थे. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक विनय मिश्रा फिलहाल अंडमान के पास एक द्वीप समूह की नागरिकता हासिल करने के बाद छिपे हुए हैं. लेकिन भाई विकाश मिश्रा केंद्रीय एजेंसी की हिरासत में है. जांच के दौरान सीबीआई अधिकारियों को पता चला कि पिछले पांच-आठ साल में विकास मिश्रा ने कैसे इस तेजी से अकूत संपत्ति बनाई है.

विशेष रूप से 2010 और 2019 के बीच, विकाश मिश्रा की संपत्ति में तेजी से वृद्धि हुई है. इतने कम समय उसने जितनी संपत्ति जमा की वह सभी को हैरान कर देगी. नतीजतन, ईडी उसकी संपत्ति और अवैध स्रोतों का पता लगाने में जुटी है. सीबीआई सूत्रों ने कहा कि 2019 के बाद विकाश मिश्रा के जीवन स्तर में काफी बदलाव आया है. एक उद्योगपति की छवि के साथ रहते हुए विकाश मिश्रा सभी अवैध गतिविधियों - कोयला और पशु तस्करी से जुड़ा था. फिलहाल इन दोनों मामलों की केंद्रीय एजेंसियां अलग-अलग जांच कर रही हैं. इसके अलावा आय के स्रोत और कोयले और पशु तस्करी के माध्यम से जमा हुई विकाश की संपत्ति की गणना की जा रही है.

ईडी के मुताबिक शुरुआती जांच में अब तक आसनसोल और दुर्गापुर में अच्छी खासी जमीन मिली है जो उनके नाम दर्ज है. इसके अलावा नौ निजी कंपनियों की पहचान की गई है, जो विकास से जुड़ी हैं. 7 निजी कंपनियों में विकाश मिश्रा निदेशक है, जबकि अन्य दो कंपनियों में अतिरिक्त निदेशक के पद है. सूत्रों ने बताया कि विकाश मिश्रा जिन गैर सरकारी संगठनों से जुड़े हैं, उनसे संपर्क करने का प्रयास पहले ही किया जा चुका है. न केवल विकाश मिश्रा, बल्कि उनके बड़े भाई बिनॉय मिश्रा ने भी कई निजी कंपनियों के निदेशक के रूप में कार्य किया. हालांकि नागरिका छोड़ने के साथ ही भगोड़े बिनॉय मिश्रा ने कई निजी कंपनियों के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया.

आलीशान घरों में एस्केलेटर भी लगवाए :ईडी के सूत्रों ने कहा कि 2020 के बाद से मिश्रा बंधुओं का उदय बिजली की गति से हुआ था. विकास ने कई जगहों पर आलीशान घर बनाए हैं, खासकर आसनसोल और दुर्गापुर इलाकों में. उनके घरों में एस्केलेटर भी थे. आसनसोल कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद सीबीआई ने उनके घरों पर छापेमारी की. गौरतलब है कि उन्हें डेढ़ साल पहले दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था.

पढ़ें- सीबीआई ने पशु तस्करी के आरोपी विकास मिश्रा की कराई मेडिकल जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details