दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मेटा इंडिया के प्रमुख अजीत मोहन ने दिया इस्तीफा - Meta India

मेटा इंडिया (Meta India) के प्रमुख अजीत मोहन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

अजीत मोहन
अजीत मोहन

By

Published : Nov 3, 2022, 7:30 PM IST

Updated : Nov 3, 2022, 8:55 PM IST

नई दिल्ली: मेटा इंडिया (Meta India) के प्रमुख अजीत मोहन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके द्वारा इस्तीफा देने के बाद मेटा के ग्लोबल बिजनेस ग्रुप के उपाध्यक्ष, निकोला मेंडेलसोहन ने कहा कि 'हम भारत के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और हमारे पास अपने सभी कार्यों और साझेदारियों को आगे बढ़ाने के लिए एक मजबूत नेतृत्व टीम है. हम अजीत के नेतृत्व और योगदान के लिए आभारी हैं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं.'

पढ़ें:मुद्रास्फीति पर रिपोर्ट तैयार करने को आरबीआई की एमपीसी की विशेष बैठक शुरू

आगे निकोला मेंडेलसोहन ने कहा कि 'अजीत मोहन ने कंपनी के बाहर एक और अवसर का पीछा करने के लिए मेटा में अपनी भूमिका से हटने का फैसला किया है. पिछले 4 वर्षों में, उन्होंने हमारे भारत के कार्यों को आकार देने और बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ताकि वे लाखों भारतीय व्यवसायों, भागीदारों और लोगों की सेवा कर सकें.' सूत्रों ने बताया कि मोहन ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है. मोहन जनवरी, 2019 में हॉटस्टार से मेटा में शामिल हुए थे, जिसे पहले फेसबुक के नाम से जाना जाता था.

Last Updated : Nov 3, 2022, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details