धमतरी: समाज की कुरीतियों के बीच धमतरी से समाज को संदेश देने वाली खबर सामने आई है. यहां पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने अपनी विधवा बहू की दोबारा शादी कराई है. उन्होंने अपनी बहू को बेटी की तरह विदा किया है. चंदूलाल साहू ने अपनी विधवा बहू की शादी डॉक्टर वीरेद्र गंजीर से कराई है. वीरेंद्र की भी पत्नी की मौत हो चुकी थी. इस तरह दो परिवार एक हुए. Dhamtari latest news
विंध्यवासिनी मंदिर में हुई शादी: धमतरी के प्रसिद्ध विंध्यवासिनी मंदिर में कल्याणी साहू और डॉक्टर वीरेंद्र गंजीर तुलसी पूजा के दिन एक दूसरे के हो गए. पूरे समाज के सामने पूरे रीति रिवाज के साथ अग्नि के 7 फेरे लिए और जयमाला पहनाई. ये शादी पूरे समाज के लिए एक नया संदेश लेकर आई. दरअसल 10 साल पहले कल्याणी का पहला विवाह हुआ. महासमुंद के सांसद रहे चंदूलाल साहू के बेटे के साथ कल्याणी की शादी हुई थी. लेकिन शादी के चार साल बाद कल्याणी के पति की बीमारी के चलते मौत हो गई. कल्याणी अपने डेढ़ साल के बेटे के साथ अकेली हो गई.
वीरेंद्र गंजीर की पत्नी की हो चुकी मौत: ऐसा ही कुछ डॉक्टर वीरेंद्र गंजीर के साथ भी हुआ. हार्टअटैक से पत्नी चल बसी और एक बेटी छोड़ गई. दोनों ने ही इस अधूरेपन को पूरी जिंदगी का अभिशाप मान लिया था. क्योंकि समाज में विधुर का विवाह तो आसानी से स्वीकार्य होता रहा है. लेकिन एक विधवा का दूसरा विवाह. कोई सोचता भी नहीं इसके बारे में. लेकिन कल्याणी की मां और कल्याणी के ससुर यानी पूर्व सांसद चंदूलाल ने कल्याणी का घर दोबारा बसाने की सहमति बनाई और इसके लिए लगातार कई साल तक सही वर की तलाश करते रहे.
यह भी पढ़ें:Chhattisgarh Budget 2023: चुनावी साल में बिग बजट की तैयारी, जनकल्याणकारी योजनाओं पर फोकस
चंदूलाल साहू ने वीरेंद्र गंजीर को चुना: आखिरकार ये तलाश धमतरी के डॉ.वीरेंद्र गंजीर पर जाकर खत्म हुई. दोनों परिवारों की मुलाकात, चर्चा और फिर लड़के लड़की की सहमति मिलने के बाद अब दोनों ने एक दूसरे को अपना नया जीवन साथी कबूल कर लिया. इसके बाद शादियों का मुहूर्त खुलते ही दोनों की शादी करवाई गई. अब दो बच्चों को माता पिता की छत्रछाया मिल गई. दो अधूरे परिवार पूरे हो गए. समाज को विधवा विवाह का संदेश मिल गया है. इस विवाह से कल्याणी और वीरेंद्र गंजीर काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि "यह हमारा नया जीवन है. हम अपने इस नए जीवन की शुरुआत को अच्छे से गुजारेंगे. इसके साथ ही हमारे बच्चों को माता पिता का प्यार मिलेगा."