मेष लग्नराशि :चतुर्ग्रही योग के कारण मन में कोई अनजाना डर बना रह सकता है. लाभ को लेकर स्तिथियां आपके पक्ष में रहेंगी. दैनिक बोलचाल मे अपनी वाणी पर संयम बरतें. बड़े भाइयों का सहयोग मिलने से लाभ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है तथा उनको भी लाभ प्राप्त होगा. धार्मिक कार्यो में खर्च हो सकता है. संतान पक्ष से खुशखबरी मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में स्थिति सामान्य रहेगी.
वृषभ लग्नराशि :
चतुर्ग्रही योग के कारण में भाई-बहनों के मध्य मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं. स्वास्थ्य को लेकर परेशानी रह सकती हैं. नौकरी में बदलाव हो सकते हैं तथा प्रमोशन प्राप्त हो सकता है. आलस्य में वृद्धि होने से कार्य समय से पूर्ण न हो पाने से मन व्यथित हो सकता है. माता-पिता का सहयोग प्राप्त होगा. यात्राओं के योग बनेंगे. जातकों के प्रेम प्रसंग विवाह में तब्दील हो सकते हैं.
मिथुन लग्नराशि :
चतुर्ग्रही योग के कारण में अनेक प्रकार के लाभों की प्राप्ति हो सकती है. पराक्रम में वृद्धि होगी तथा समाज में मान-सम्मान में वृद्धि होगी. वाणी पर संयम रखें अन्यथा बनते कार्य बिगड़ सकते हैं. दांतो में तकलीफ उत्पन्न हो सकती है, सचेत रहें. पति-पत्नी तथा व्यापारिक साझेदारों के मध्य मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. माता को तकलीफ रह सकती है. नौकरी में स्थिति सामान्य रहेगी.
कर्क लग्नराशि :
चतुर्ग्रही योग के कारण धन को लेकर आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी. मानसिक तनाव बना रह सकता है. स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं. सिरदर्द की समस्या हो सकती है. नौकरी कर रहे जातकों के लिए हफ्ता अच्छा रहेगा. नयी जॉब प्राप्त हो सकती है. वैवाहिक जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. हफ्ते का अंत मानसिक राहत प्रदान करेगा.
सिंह लग्नराशि :
चतुर्ग्रही योग के कारण खचरे में वृद्धि हो सकती है, कुछ व्यर्थ के खर्चे भी संभव हैं. खचरें के हिसाब से धन का आगमन भी होगा. लाभ के नए रास्ते मिलेंगे. हफ्ते के मध्य में संतान तथा शिक्षा के क्षेत्र में कुछ परेशानी मिल सकती है. भाग्य का साथ मिलेगा, नयी नौकरी के ऑफर मिल सकते हैं. पारिवारिक माहौल खुशनुमा बना रहेगा. यात्राओं के योग बन रहे हैं.
कन्या लग्नराशि :
चतुर्ग्रही योग के कारण आलस्य के होने से कार्य धीमी गति से पूर्ण होंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से रक्त से सम्बंधित कोई परेशानी हो सकती है. भवन तथा वाहन में खर्च कर सकते है. सरकारी कार्य हेतु यात्रा पर जा सकते हैं. छात्रों को पढ़ाई के क्षेत्र में परेशानी मिल सकती है. इस हफ्ते मन विचलित बना रहेगा. सकारात्मक सोच के साथ कार्यों को करें. माता के सुख में कमी आएगी तथा उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
तुला लग्नराशि :
चतुर्ग्रही योग के कारण लाभ की नई स्तिथियां उतप्न्न होंगी. छात्रों को अपने परिश्रम का अच्छा फल मिलेगा. संतान की और से शुभ समाचार प्राप्त होंगे, पारवारिक माहौल अच्छा बना रहेगा. माता को कष्ट हो सकता है, ध्यान रखें. नौकरी कर रहे जातकों को अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है. अधिक कार्य होने से मन व्यथित हो सकता है. पति-पत्नी के मध्य स्थिति सामान्य बनी रहेगी.