दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अरब सागर में व्यापारिक जहाज पर ड्रोन से हमला, चालक दल में 21 भारतीय समेत 22 सदस्य थे शामिल - जहाज पर ड्रोन से हमला

Suspected drone attack on merchant ship : भारत के तट से दूर अरब सागर में एमवी केम प्लूटो नाम के एक व्यापारिक जहाज पर ड्रोन ने हमला कर दिया, जिससे जहाज के भीतर विस्फोट हो गया और आग लग गई. merchant ship off Gujarat coast, drone attack, Coast Guard.

Suspected drone attack
अरब सागर में व्यापारिक जहाज पर ड्रोन से हमला

By PTI

Published : Dec 23, 2023, 10:22 PM IST

नई दिल्ली/मुंबई: भारत के पश्चिमी तट के पास अरब सागर में एक व्यापारिक जहाज पर शनिवार को संदिग्ध ड्रोन हमले के बाद धमाका हुआ. जहाज के चालक दल में 21 भारतीय शामिल थे लेकिन हमले में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. सैन्य सूत्रों और नौवहन एजेंसी ने यह जानकारी दी.

भारतीय सैन्य सूत्रों ने कहा कि 'यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस' (यूकेएमटीओ) द्वारा घटना की सूचना दिए जाने के बाद नौसेना के पी-8आई समुद्री गश्ती विमान को जहाज और उसके चालक दल की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया.

यूकेएमटीओ ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि भारत के वेरावल से 200 समुद्री मील दक्षिण पश्चिम में एक जहाज पर किए गए ड्रोन हमले से 'धमाका हुआ और आग' लग गई. भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में भेजे गए एक समुद्री गश्ती विमान ने व्यापारिक जहाज के ऊपर से उड़ान भरी और उसके साथ संपर्क स्थापित किया.

नौसेना के एक अधिकारी ने कहा, 'विमान ने जहाज और उसके चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित की.' सूत्रों ने बताया कि जहाज पर सवार चालक दल के 22 सदस्य और जहाज केम प्लूटो सुरक्षित हैं.

नौसेना ने पहले ही मालवाहक जहाज की सुरक्षा के लिए अपने अग्रिम मोर्चे के युद्धपोत को घटनास्थल पर रवाना कर दिया है. जानकारी के मुताबिक भारतीय तटरक्षक बल का जहाज आईसीजीएस विक्रम भी व्यापारी जहाज की ओर बढ़ रहा है.

सैन्य सूत्रों ने कहा कि जहाज अब निकटतम बंदरगाह की ओर बढ़ रहा है. बताया जा रहा है कि यह जहाज सऊदी अरब के एक बंदरगाह से कच्चा तेल लेकर मंगलुरु बंदरगाह जा रहा था. उन्होंने बताया कि जहाज पर सवार चालक दल के 22 सदस्यों में 21 भारतीय हैं जबकि एक नेपाली नागरिक है.

समुद्री सुरक्षा एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा, 'एमआरसीसी (समुद्री बचाव समन्वय केंद्र) मुंबई को जहाज के एजेंट, फ्लीट मैनेजमेंट से एक ईमेल मिला, जिसमें सुबह लगभग 10 बजे पोरबंदर से 217 समुद्री मील दूर एक संदिग्ध ड्रोन हमले के कारण जहाज पर आग लगने की जानकारी दी गई.'

ये भी पढ़ें

अरब सागर में जहाज के अपहरण पर नौसेना ने कहा कि हमें घटना पर तत्काल प्रतिक्रिया दी


ABOUT THE AUTHOR

...view details