दिल्ली

delhi

ट्रक से टकराकर मर्सिडीज के परखच्चे उड़े, दाे लोगों की मौत

By

Published : Feb 19, 2022, 6:21 PM IST

दिल्ली में पालम फ्लाईओवर के पास शनिवार तड़के एक मर्सिडीज कार (Mercedes car hit truck in palam) ट्रक से टकरा गई. हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो (Two Killed In Road Accident Delhi ) गई. तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. कार के परखच्चे उड़ गए.

mercedes-car-hit-truck-in-palam-delhi
ट्रक से टकराकर मर्सिडीज के परखच्चे उड़े

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शनिवार तड़के एक मर्सडीज कार आगे जा रहे ट्रक में टकरा (Mercedes car hit truck in palam) गई. हादसे में दाे लाेगाें की माैके पर ही माैत हाे गई.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार में पांच लाेग सवार थे. तीन लाेगाें काे गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया है. उसकी तलाश की जा रही है. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए.

दिल्ली में हादसा

शादी समारोह से लौट रहा था परिवार
फरीदाबाद में एक शादी समाराेह से ये लाेग पालम गांव अपने घर आ रहे थे. तड़के लगभग तीन बजे पालम फ्लाईओवर के पास कार की रफ्तार काफी अधिक थी. कार आगे जा रहे ट्रक में पीछे से घुस (Road Accident in delhi) गई. हादसे में बिनोद कुमार और कृष्णा सोलंकी की मौके पर मौत हो (Two Killed In Road Accident Delhi) गई. तीन घायलों को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

कार फिलहाल दिल्ली कैंट थाने के बाहर खड़ी है. गाड़ी की हालात देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भीषण था. ट्रक चालक को पकड़ने के लिए पुलिस सीसीटीवी भी खंगाल रही है.

Video: देखिए, कैसे बेकाबू ट्रेलर ने कई जिंदगियों को रौंदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details