न्यूयॉर्क : मर्सिडीज-बेंज की नई 'Vision EQXX' कॉन्सेप्ट कार ने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) के मार्केट में हलचल मचा दी है. बताया जा रहा है कि अपनी एक्स्ट्रा पावर बैटरी कैपैसिटी और हल्की डिजाइन के कारण यह एलन मस्क की टेस्ला के प्रोडक्ट को कड़ी चुनौती देगी. रिपोर्टस के अनुसार मर्सिडीज-बेंज की नई 'Vision EQXX' कॉन्सेप्ट कार की बैटरी एक बार चार्ज होने तक 1000 किलोमीटर तक बेहिचक दौड़ेगी. कंपनी का दावा है कि यह अभी तक बाजार में उपलब्ध इलेक्ट्रिक कारों में सबसे अधिक पावरफुल है. लोग वन चार्जिंग के बाद जर्मनी से दक्षिण फ्रांस तक बिना रीचार्ज किए 140 किमी प्रति घंटा की स्पीड से सफर कर सकेंगे. कॉन्सेप्ट कार की बैटरी ठंड और बारिश के दौरान भी कारगर रहेगी.
मर्सिडीज बेंज ने एक बयान में कहा है कि कॉन्सेप्ट कार Vision EQXX ने ट्रायल के दौरान 1000 किलोमीटर का सफर तय किया, फिर भी बैटरी में 15 प्रतिशत तक चार्ज थी, जिससे करीब 140 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है. इस दौरान बैटरी की औसत खपत 8.7 kWh प्रति 100 किलोमीटर रही, जो अपने आप में रिकॉर्ड है. ट्रायल के दौरान गाड़ी को मोटरवे, माउंटेन पास, रोडवर्क्स समेत कई मौसम में आजमाया गया, जिसमें इसकी बैटरी की क्षमता बरकरार रही. कंपनी का कहना है कि विजन ईक्यूएक्सएक्स की हल्की डिजाइन और बैटरी में लगे कार्बन फाइबर शुगर कंपोजिट मैटेरियल से गाड़ी को पावर-टू-वेट रेश्यो में मदद मिलती है. कार्बन फाइबर शुगर कंपोजिट मैटेरियल का यूज फार्म्युला वन वाली गाड़ियों में भी होता है. एल्यूमीनियम कास्टिंग प्रोसेस से बनी इसकी फ्लोर और एयरो डायनामिक्स डिजाइन के कारण इसके वजन में भी 20 प्रतिशत तक की कमी हुई है.