दिसपुर:असम के डिब्रूगढ़ जिले में शनिवार को ग्रामीणों ने एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी (villagers lynched a person) और उसे जला दिया (burnt him in Assam's Dibrugarh district). पुलिस ने बताया कि घटना जिले के रहमरिया थाना क्षेत्र (Rahmaria police station) के ढलाजन चाय बागान (Dhalajan tea estate) में हुई.
स्थानीय लोगों के अनुसार सोनित तांती (Sonit Tanti ) ने चार साल के बच्चे उज्ज्वल मोरा (child Ujjal Mora ) की हत्या उस समय कर दी जब वह खेल रहा था. मानसिक रूप से विक्षिप्त तांती ने बच्चे का गला रेत दिया. बच्चे की मौत की खबर फैलते ही कुछ स्थानीय लोगों ने तांती को पकड़ लिया और उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी.