तीन लोगों की मौत से गमगीन हुआ माहौल अनंतनाग : दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को एक कथित मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति ने लाठी से हमला किया, जिसमें एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई और कम से कम इतने ही लोग घायल हो गए. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहंची और व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. घटना जिले के अश्मुकाम इलाके में हुई है. सभी छह घायलों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनमें से तीन की मौत हो गई.
पढ़ें: कोरोना अलर्ट : मंगलवार को पूरे देश में होगी मॉक ड्रिल
उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बीच, सूत्रों ने मृतक व्यक्तियों की पहचान गुलाम नबी खादिम पुत्र असदुल्ला, हफीजा बेगम और मोहम्मद अमीन शाह के रूप में की, जो अश्मुकाम के निवासी थे. घायलों में एम अमीन वानी का पुत्र अब्दुल रहमान वानी और मोहम्मद यूसुफ का पुत्र मोहम्मद सुल्तान साका, सभी ऐशमुकम के निवासी शामिल हैं.
पढ़ें: भारत - चीन के बीच का अंतर बताया वरिष्ठ वैज्ञानिक ने , हाइब्रिड इम्युनिटी को लेकर कही ये बात