बेंगलुरु : कोरोना वायरस जनित महामारी से मुकाबले के दौरान 'शहीद' होने वाले डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों के सम्मान में बेंगलुरु में अपने तरह का पहला 'कोविड योद्धा स्मारक' स्थापित किया जाएगा. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के. सुधाकर ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर आयोजित एक समारोह में सुधाकर ने कहा, हमारे आरोग्य सौध परिसर में, अपनी सेवा देते हुए कोविड से जान गंवाने वाले डॉक्टरों के सम्मान में, हम एक स्मारक का निर्माण करेंगे. मुझे लगता है कि यह देश में पहला ऐसा स्मारक होगा.
मंत्री ने कहा कि उनके विभाग ने डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों की याद में स्मारक को एक विशेष तरीके से बनवाने का निर्णय लिया है जो नई दिल्ली स्थित युद्ध स्मारक जैसा होगा और वहां कोई भी जाकर श्रद्धांजलि दे सकेगा. सुधाकर ने कहा कि स्मारक ऐसी जगह होगी जहां कोई भी जाकर श्रद्धांजलि दे सकेगा.