रायपुर:साइबर अपराधी दिन प्रतिदिन लोगों को ठगने के नए हथकंडे अपना रहे हैं. ताजा मामले में फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर जालसाजों ने धरसीवां के एक युवक से 7.50 लाख की ठगी की है. इसके लिए जालसाजों ने एप पर फर्जी कस्टमर केयर नंबर दर्ज कर रखा था. पुलिस ने ठगी करने वाले 4 आरोपियों को जामताड़ा से गिरफ्तार किया है. सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार चारों आरोपी झारखंड के ही रहने वाले हैं. इनके पास से 5 मोबइल फोन भी जब्त किए गए हैं.
ऐसे दिया था वारदात को अंजाम:धरसीवां थाने में निजी कंपनी में फीटर का काम करने वाले प्रवीण कुमार ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के मुताबिक प्रवीण के साथ साइबर ठगी हुई है. उनके खाते से 1124 रुपए कट गए थे. गूगल में सर्च कर फोन पे कस्टमर केयर का नंबर निकाला था, लेकिन वह नंबर ठगों था. खुद को उन्होंने फोन पर कस्टमर केयर का अधिकारी बताकर एक ओटीपी भेजा. इसे बताने पर पैसा वापस आने की बात कही. जालसाजों के बताए अनुसार पीड़ित ने ओटीपी बताया और उनके खातों से अलग-अलग किस्तों में 7,52,665 रुपए कट गए.