दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में सर्राफा दुकान लूटने वाले कुख्यात ताऊ गिरोह के बदमाश गिरफ्तार - उत्तराखंड में सर्राफा दुकान लूटने वाले कुख्यात ताऊ गिरोह के बदमाश गिरफ्तार

उत्तराखंड में सर्राफा की दुकान में पड़ी लाखों की डकैती का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने लुटेरों के कुख्यात अन्तरराज्यीय ताऊ गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनसे सोना-चांदी और नकदी भी बरामद हुई है.

कुख्यात ताऊ गिरोह के बदमाश गिरफ्तार
कुख्यात ताऊ गिरोह के बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jul 13, 2021, 7:48 PM IST

हरिद्वार : उत्तराखंड के हरिद्वार में हाल ही में सर्राफा की एक दुकान में पड़ी लाखों रुपये की डकैती का खुलासा करते हुए पुलिस ने लुटेरों के कुख्यात अन्तरराज्यीय ताऊ गिरोह (Tau gang) के आठ सदस्यों (Eight member) को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि आठ जुलाई को यहां शंकर आश्रम के पास मोरा तारा ज्वेलर्स में हथियारों के बल पर करीब 85 लाख रुपये की लूट हुई थी. सीसीटीवी फुटेज के सहारे पर्दाफाश करते हुए उक्त कीमत का माल व नकदी भी बरामद कर ली गई है.

उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, गुजरात सहित कई जिलों में जघन्य अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे ताऊ गिरोह के पीछे आठ राज्यों की पुलिस लगी हुई थी. उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने अपराधियों को पकड़ने वाली टीम को बीस हजार रुपये का इनाम दिया है. उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा.

दो जगह से हुई गिरफ्तारी

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्ण राज ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि आभूषण की दुकान के मालिक निपुण मित्तल की तहरीर पर शुरू की गई तफ्तीश के बाद 11 जुलाई को सचिन, हिमांशु त्यागी और हंसराज सैनी को गिरफ्तार किया गया जबकि उनसे पूछताछ के आधार कर 12 जुलाई को मुजफ्फरनगर बाईपास स्थित खतौली से पांच बदमाशों, सतीश चौधरी, अमित, संजय, नितिन व विकास को गिरफ्तार किया गया. अधिकारी ने बताया कि मामले में अभी तीन और बदमाशों की तलाश की जा रही है.

सरगना जेल में है, सतीश चला रहा गैंग
उन्होंने बताया कि इन गिरफ्तार लुटरों से तमंचे व कारतूसों सहित एक किलो तीन सौ ग्राम सोना, छह किलो चांदी व 12 लाख 11 हजार रुपये नकद बरामद हुए. उन्होंने बताया कि कुख्यात ताऊ गिरोह का सरगना इंद्रपाल चौधरी आजकल जेल में है और गिरोह को बुलंदशहर के सलेमपुर का रहने वाला सतीश चौधरी संचालित कर रहा है. सतीश अपनी पहचान से बचने के लिए हर बार नए व्यक्तियों को गिरोह में भर्ती करता था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि ताऊ गिरोह के अपराध की गूंज आगरा, मथुरा, दिल्ली, फरीदाबाद सहित डायमण्ड कैपिटल सूरत तक रही है.

पढ़ें- ISI की बड़ी साजिश का खुलासा : यूपी-बिहार आने वाली मजदूरों से भरी ट्रेनों को उड़ाने की फिराक में आतंकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details