दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ब्रिटेन दौरे पर कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए विदेश मंत्री जयशंकर - Jaishankar's delegation to britain

विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ ब्रिटेन गए प्रतिनिधिमंडल के दो सदस्य कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. इस संबंध में विदेशमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि एहतियात के तौर पर और अन्य लोगों से विचार-विमर्श के बाद मैंने डिजिटल तरीके से अपने कार्यक्रमों को करने फैसला किया है. आज की जी-7 बैठक में भी डिजिटल तरीके से ही हिस्सा लूंगा.

जयशंकर
जयशंकर

By

Published : May 5, 2021, 3:44 PM IST

Updated : May 5, 2021, 4:00 PM IST

लंदन : विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ ब्रिटेन गए प्रतिनिधिमंडल के दो सदस्य कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. इस वजह से विदेश मंत्री को यहां अपने आधिकारिक कार्यक्रमों में फेरबदल करना पड़ा है.

जयशंकर ने बुधवार को ट्वीट किया, 'मुझे कल शाम कोविड-19 से संक्रमितों के संपर्क में आने का पता चला.'

विदेश मंत्रा जयशंकर का ट्वीट

विदेश मंत्री ने कहा, 'एहतियात के तौर पर और अन्य लोगों से विचार-विमर्श के बाद मैंने डिजिटल तरीके से अपने कार्यक्रमों को करने फैसला किया है. आज की जी-7 बैठक में भी डिजिटल तरीके से ही हिस्सा लूंगा.'

सूत्रों के अनुसार प्रतिनिधिमंडल के दो सदस्य मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए और आगे की जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है.

पढ़ें - विदेश मंत्री जयशंकर ने कोरोना को बताया वैश्विक संकट, कहा- एकजुट होकर ही पा सकेंगे जीत

जी-7 समूह के देशों के विदेश मंत्रियों एवं विकास मंत्रियों की बैठक में बतौर अतिथि हिस्सा लेने के लिए ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब के आमंत्रण पर जयशंकर सोमवार को लंदन पहुंचे.

Last Updated : May 5, 2021, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details