मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया में एक हिंदू मंदिर पर खालिस्तान समर्थकों ने हमला बोला है. मेलबर्न में स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर खालिस्तान समर्थकों ने 'हिंदुस्तान मुर्दाबाद' का नारा लिख दिया है. यह जानकारी मीडिया सूत्रों से मिली है. बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर प्रबंधन ने हमले की निन्दा की है. उन्होंने कहा कि इस बर्बरता और घृणा भरे हमलों से बहुत दुखी और स्तब्ध हैं. उन्होंने कहा, "हम शांति और सद्भाव बनाए रखने की प्रार्थना करते हैं और जल्द ही एक विस्तृत बयान जारी करेंगे."
Melbourne Hindu temple attack : खालिस्तान समर्थकों ने दीवारों पर लिखा 'हिंदुस्तान मुर्दाबाद' - खालिस्तान समर्थक मंदिर तोड़फोड़
ऑस्ट्रेलिया के एक हिंदू मंदिर पर खालिस्तान समर्थकों ने हमला कर दिया है. मंदिर की दीवारों पर उन्होंने 'हिंदुस्तान मुर्दाबाद' के नारे लिखे हैं.
Etv Bharat
मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि खालिस्तान ग्रुप ने एक भारतीय आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले की भी तारीफ की है. भिंडरावाले खालिस्तानी सिख राज्य का व्यापक समर्थक है, जो ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान मारा गया था.