देहरादून :देश भर में कोरोना के मामले बढ़ते मामलों के बीच हरिद्वार में चल रहे कुंभ मेले के जल्दी खत्म होने के लेकर बुधवार को दिन भर अटकलें लगाई जाती रहीं.
चर्चा थी की कुंभ मेला अपने निर्धारित कार्यक्रम से दो सप्ताह पहले खत्म हो सकता है. शाम को मेला अधिकारी हरिद्वार के डीएम दीपक रावत का बयान सामने आया. उनका कहना है कि 'मेले की अवधि घटाई जा रही है तो मेरे पास इसकी कोई जानकारी नहीं है.'
गौरतलब है कि कुंभ मेला जनवरी में शुरू होना था, लेकिन कोरोना की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने अप्रैल में इसे शुरू करने का फैसला किया.
पढ़ें : कहीं कुंभ ना बन जाए कोरोना का एपिसेंटर! हालात हो सकते हैं बेकाबू
गंगा नदी के तट पर होने वाले वार्षिक कार्यक्रम में नदी में डुबकी लगाने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. इसने देशभर में कोरोना के मामले बढ़ाने को लेकर चिंता बढ़ा दी है.