नई दिल्ली : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को कहा कि पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के विरोध के बावजूद राज्य को केंद्र की मंजूरी मिलेगी और कावेरी नदी पर मेकेदातु पेयजल परियोजना को लागू किया जाएगा.
उनकी टिप्पणी भाजपा की तमिलनाडु इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष के अन्नामलाई की घोषणा के बाद आई है कि भगवा पार्टी की राज्य इकाई मेकेदातु परियोजना पर आगे बढ़ने के कर्नाटक के फैसले का विरोध करेगी.
बोम्मई ने यहां संवाददाताओं से कहा, वह (अन्नामलाई) अपना काम करेंगे. यह हमसे संबंधित नहीं है. अन्नामलाई उपवास कर रहे हैं, इसमें मैं क्या करूं.
उन्होंने कहा कि कर्नाटक के पास नदी के पानी को लेकर सभी अधिकार हैं और वह निश्चित रूप से मेकेदातु परियोजना को लागू करेगा.
बोम्मई ने कहा कि राज्य सरकार ने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर केंद्र को मंजूरी के लिए सौंप दी है.
उन्होंने कहा, हमें इसके लिए मंजूरी मिल जाएगी. किसी को भी उपवास करने दें या खाने दें.