दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चोकसी ने कैसे पीएनबी से लिए गए कर्ज का गबन किया, CBI ने दी जानकारी - चोकसी ने अपने नियंत्रण वाली

भगोड़ा कारोबारी मेहुल चोकसी हांगकांग में अपने नियंत्रण वाली कंपनियों के जरिये धोखाधड़ी का कारोबार चला रहा था. इन कंपनियों के जरिये उसने पंजाब नेशनल बैंक से कर्ज के रूप में लिए गए 6,345 करोड़ रुपये का गबन किया. सीबीआई ने धोखधड़ी मामले में अपने पूरक आरोपपत्र में ये इल्जाम लगाए हैं.

भगोड़ा कारोबारी मेहुल चोकसी
भगोड़ा कारोबारी मेहुल चोकसी

By

Published : Jun 17, 2021, 7:09 AM IST

नई दिल्ली : भगोड़ा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) हांगकांग (HongKong) में अपने नियंत्रण वाली कंपनियों के जरिये धोखाधड़ी का कारोबार (fraud business) चला रहा था. इन कंपनियों के जरिये उसने पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) से कर्ज के रूप में लिए गए 6,345 करोड़ रुपये का गबन किया. सीबीआई ने धोखधड़ी मामले में अपने पूरक आरोपपत्र में ये इल्जाम लगाए हैं.

सीबीआई ने आरोप लगाया है कि चोकसी ने अपने कर्मचारियों को हांगकांग स्थित शनायाओ गोंग सी लिमिटेड (Shanyao Gong Si Ltd.), 4सी डायमंड डिस्ट्रीब्यूटर्स (4C Diamond Distributors) और क्राउन ऐम का निदेशक बनाया और वह उन्हें नियंत्रित कर रहा था. चोकसी ने इन कंपनियों से ताजे पानी से मिलने वाले मोती की खरीद का बहाना बनाकर पंजाब नेशनल बैंक से 6,345 करोड़ रुपये का कर्ज लिया.

पढ़ें :चोकसी ने एंटीगुआ पुलिस से की शिकायत, अपहरण में महिला मित्र और भारतीय एजेंटों का नाम लिया

एजेंसी ने आरोप लगाया कि चोकसी द्वारा प्रमोट की गई गीतांजलि जेम्स पर एस्टन लग्जरी हांगकांग का नियंत्रण था, जो क्राउन ऐम की होल्डिंग कंपनी है. चोकसी गीतांजलि जेम्स के साथ साथ एस्टन लग्जरी, हांगकांग का निदेशक था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details