दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रशासनिक बेरुखी ने किसानों की समस्याएं बढ़ाई : महबूबा - किसानों को भारी नुकसान

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने हाल में प्रतिकूल मौसमी दशाओं के चलते जम्मू कश्मीर में किसानों को हुए भारी नुकसान के प्रति प्रशासन की 'बेरुखी' की आलोचना की.

प्रशासनिक बेरुखी ने किसानों की समस्याएं बढ़ाई : महबूबा
प्रशासनिक बेरुखी ने किसानों की समस्याएं बढ़ाई : महबूबा

By

Published : Nov 16, 2021, 7:26 AM IST

जम्मू: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने हालिया प्रतिकूल मौसमी दशाओं के चलते केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में किसानों को हुए भारी नुकसान के प्रति प्रशासन की 'बेरुखी' की सोमवार को आलोचना की. उन्होंने कहा कि जम्मू के सीमावर्ती जिलों में धान उपजाने वाले और कश्मीर में सेब तथा अन्य फलों की पैदावार करने वाले किसान जम्मू कश्मीर की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं. उन्होंने कहा कि दोनों क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी से उन्हें करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है.

महबूबा ने संवाददाताओं से कहा, 'ऐसा लगता है कि जमीनी स्तर पर नुकसान का आकलन करने के बजाय प्रशासन ने अपने कार्यालयों के बंद कमरों में बैठ कर मुआवजा निर्धारित किया है.' उन्होंने आर एस पुरा सीमावर्ती क्षेत्र और शहर के बाहरी इलाके में बिशना में पार्टी के कुछ कार्यक्रमों को संबोधित किया. जम्मू कश्मीर प्रशासन ने 23 और 24 अक्टूबर को हुई भारी बारिश और बर्फबारी को राज्य विशेष प्राकृतिक आपदा घोषित किया था.

ये भी पढ़ें- अहमदाबाद : स्कूल-कॉलेज-धार्मिक स्थलों के 100 मीटर के दायरे में नॉनवेज की बिक्री पर पाबंदी

महबूबा ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार की आलोचना करते हुए कहा, 'देश पर शासन कर रही पार्टी ने देश भर के किसानों के खिलाफ शत्रुतापूर्ण रुख अपनाया है और ऐसा लगता है कि जम्मू कश्मीर भी इससे अछूता नहीं है.' पीडीपी प्रमुख ने कहा, 'वे देश की 80 करोड़ आबादी को मुफ्त राशन मुहैया करने का दावा करते हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि वे यह बात भूल गये हैं कि यह अनाज उपजाने वाले इस देश के किसान हैं जो इस सरकार की किसान विरोधी नीतियों का दंश झेल रहे हैं.'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details