दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महबूबा मुफ्ती ने ट्विटर पर लगाई नयी डीपी, दिख रहा जम्मू-कश्मीर का अमान्य हो चुका झंडा - father Mufti Mohammad Sayeed

पीडीपी का अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने अपने ट्विटर अकाउंट की डीपी पर अपने पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद और पीएम नरेंद्र मोदी की साथ बैठे तस्वीर है. वहीं तस्वीर में राष्ट्रीय ध्वज के साथ अब अमान्य हो चुका जम्मू कश्मीर का झंडा भी दिख रहा है.

Mehbooba Mufti
महबूबा मुफ्ती

By

Published : Aug 3, 2022, 3:43 PM IST

श्रीनगर :पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) लगाई, जिसमें उनके पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साथ बैठे दिख रहे हैं और उनके सामने राष्ट्र ध्वज तथा अब अमान्य हो चुका जम्मू-कश्मीर का झंडा दिख रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को प्रसारित अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में कहा था कि 'आजादी का अमृत महोत्सव' जन आंदोलन का रूप ले चुका है. उन्होंने लोगों से दो से 15 अगस्त तक अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी पर तिरंगा लगाने का अनुरोध किया था.

ट्वीट

महबूबा ने नई डीपी लगाते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर से उसका झंडा भले ही 'छीन' लिया गया हो, लेकिन इसे लोगों की सामूहिक चेतना से नहीं मिटाया जा सकता. महबूबा के ट्विटर अकाउंट पर लगी तस्वीर नवंबर 2015 में हुई एक रैली की है, जिसे प्रधानमंत्री ने अपनी यात्रा के दौरान संबोधित किया था. उस समय मुफ्ती मोहम्मद सईद तत्कालीन राज्य जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री थे. महबूबा ने ट्वीट किया, 'मैंने अपनी डीपी बदल डाली, क्योंकि झंडा खुशी और गर्व का प्रतीक है. हमारे राज्य के ध्वज को भारतीय ध्वज से जोड़ा गया था, जिसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकता. इस जुड़ाव को खत्म करके इसे छीन लिया गया. आपने भले ही हमसे हमारा झंडा छीन लिया हो, लेकिन इसे हमारी सामूहिक चेतना से नहीं मिटाया जा सकता.'

गौरतलब है कि पांच अगस्त 2019 को संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करके जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा वापस ले लिया गया था. जिसके बाद जम्मू-कश्मीर का झंडा अमान्य हो गया था.

ये भी पढ़ें - कश्मीर मुद्दे के समाधान के बिना भारत 'विश्व गुरु' नहीं बन सकता: महबूबा मुफ्ती

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details