PDP Protest For Palestine: पीडीपी ने स्थानीय प्रशासन पर लगाया आरोप, कहा- महबूबा मुफ्ती के साथ हुई 'हाथापाई' - पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की मीडिया सलाहकार इल्तिजा मुफ्ती ने राज्य के प्रशासन पर निशाना साधा. पत्रकारों से बात करते हुए इल्तिजा मुफ्ती ने कहा का कि महबूबा मुफ्ती फिलिस्तीन के लिए विरोध प्रदर्शन करना चाहती थीं, लेकिन उनके सात लगभग दुर्व्यवहार किया गया. PDP Protest Against Palestine.
श्रीनगर: पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की मीडिया सलाहकार इल्तिजा मुफ्ती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'जब महबूबा मुफ़्ती फिलिस्तीन के लिए विरोध प्रदर्शन करना चाहती थीं, तो उनके साथ लगभग 'हाथापाई' की गई... उन्हें शांतिपूर्वक विरोध करने की इजाजत नहीं दी गई.'
मुफ्ती ने आगे कहा कि 'मैं यहां पूछना चाहती हूं कि यहां का स्थानीय प्रशासन 2019 से लगातार पीडीपी पर कार्रवाई क्यों कर रहा है? आप हमें राष्ट्र-विरोधी कहकर निंदा करते हैं. लेकिन जो गतिविधियां हम करना चाहते हैं वे शांतिपूर्ण हैं...'
उमर अब्दुल्ला ने भी किया फिलिस्तीन का समर्थन
गाजा में इजरायल और हमास के बीच युद्ध के बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि दुनिया ने साबित कर दिया है कि रूस और इजरायल के लिए अलग-अलग कानून हैं. इजराइल-हमास संघर्ष पर संवाददाताओं से बात करते हुए, नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष ने कहा कि गाजा बमबारी में निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं.
अब्दुल्ला ने कहा कि '... पहले दिन से, हम गाजा में जो हो रहा है उसका विरोध कर रहे हैं. गाजा बमबारी में निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं... दुनिया ने साबित कर दिया है कि रूस और इज़राइल के लिए अलग-अलग कानून हैं...' उन्होंने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए, अंतरराष्ट्रीय समुदाय पर सवाल उठाते हुए पूछा कि 'रूस ने यूक्रेन के साथ जो किया वह युद्ध अपराध था, फिर इजराइल गाजा के साथ जो कर रहा है वह गलत नहीं है? दोनों चीजें सही नहीं हो सकतीं. अब दुनिया को तय करना होगा कि क्या सही है...'
पीडीपी अध्यक्ष ने किया था विरोध प्रदर्शन
गौरतलब है कि बीते शनिवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने गाजा में इजरायल के हमले के खिलाफ अपनी पार्टी के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया था और कहा कि आने वाले समय में इसके परिणाम दुनिया के लिए बहुत गंभीर हो सकते हैं.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने श्रीनगर में विरोध प्रदर्शन किया. पीडीपी कार्यकर्ता शेर-ए-कश्मीर पार्क में एकत्र हुए और लाल चौक सिटी सेंटर की ओर मार्च करने की कोशिश की. लेकिन उन्हें जनरल पोस्ट ऑफिस के पास पुलिसकर्मियों ने रोक लिया.
महबूबा मुफ्ती ने फिलिस्तीन का झंडा थामा और इजराइल के खिलाफ नारेबाजी की थी. कार्यकर्ताओं ने गाजा में इजराइल द्वारा किए गए अत्याचारों को उजागर करने वाले कट-आउट और बैनर ले रखे थे. पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा कि 'हमारे फिलिस्तीनी भाइयों का कत्लेआम जारी है, जबकि दुनिया दूसरी तरफ देख रही है.'