दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Mehbooba on Pandit Killing : महबूबा मुफ्ती ने पुलवामा में मारे गए कश्मीरी पंडित के परिजनों से मुलाकात की

आतंकवादियों के द्वारा मारे गए कश्मीरी पंडित संजय शर्मा के परिवारवालों से पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (PDP president Mehbooba Mufti) ने मुलाकात की. उन्होंने कहा कि प्रशासन से संजय शर्मा के बच्चों की देखभाल के साथ शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता देने की मांग की. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना ने भी परिजनों से मिलकर संवेदना जताई.

PDP President Mehbooba Mufti met the family members of Sanjay Sharma
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने संजय शर्मा के परिजनों से मुलाकात की

By

Published : Feb 27, 2023, 4:09 PM IST

Updated : Feb 27, 2023, 4:53 PM IST

देखें वीडियो

श्रीनगर : पीडीपी की अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (PDP president Mehbooba Mufti) ने आतंकवादियों द्वारा मारे गए कश्मीरी पंडित संजय शर्मा के परिवारवालों से सोमवार को मुलाकात की. महबूबा मुफ्ती ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अचन गांव पहुंचकर संजय शर्मा के परिजनों से मिलकर अपनीं संवेदना जताई. उन्होंने परिवारवालों को पूरी मदद का भरोसा दिया.

इस बीच महबूबा मुफ्ती ने मीडिया से बात करते हुए मौजूदा सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार हर दिन दावा कर रही है कि कश्मीर घाटी में आतंकवादी गतिविधियां खत्म कर दी गई हैं तो संजय शर्मा को किसने मारा. उन्होंने कहा कि कश्मीरी मुसलमान अल्पसंख्यक समुदाय के साथ अच्छे से रह रहे थे उनकी रक्षा करते थे लेकिन आज कश्मीरी मुसलमानों को भुगतना पड़ रहा है. महबूबा ने कहा कि राज्यपाल के प्रशासन को संजय के छोटे बच्चों की देखभाल करनी चाहिए और उनकी शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करनी चाहिए.

इस बीच, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना ने भी अचन पुलवामा का दौरा किया और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में कश्मीरी मुसलमान पड़ोसी पंडितों के साथ खड़े हैं, कश्मीरी मुसलमान पंडितों के साथ हैं. उन्होंने कहा कि हत्यारों का जल्द से जल्द पर्दाफाश होना चाहिए. उन्होंने कहा कि बंदूक किसी की निशानी नहीं होती और न ही मुसलमान, पंडित, सिख या कोई भी धर्म गोली देखता है. उन्होंने कहा कि देश को ऐसे हमलों से बचाने के लिए सभी राजनीतिक दलों को ऐसे हमलों के खिलाफ एक साथ खड़ा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि पीएम पैकेज से नियोजित सभी पंडितों या अन्य पंडितों से बात करना और जब तक उनसे बात नहीं हो जाती तब तक उनकी समस्याओं का समाधान करना जरूरी है.

गौरतलब हो कि रविवार को पुलवामा जिले के अचन इलाके में आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वह अपने पैतृक क्षेत्र स्थित अपने घर जा रहा था. हालांकि गोली लगने के तुरंत बाद उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल पुलवामा में स्थानांतरित कर दिया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.

ये भी पढ़ें - Attached Residential Houses in Srinagar : SIU ने आतंकियों को जानबूझकर शरण देने वालों के 4 घर कुर्क किए

Last Updated : Feb 27, 2023, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details