दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महबूबा मुफ्ती 'नजरबंद', ट्वीट कर दी जानकारी - क्यों हाउस अरेस्ट है महबूबा मुफ्ती

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में हाल ही में आतंकी हमले में घायल हुए कश्मीरी पंडित के परिवार से मिलने जाने वाली थीं.

Mehbooba mufti put under house-arrest
महबूबा मुफ्ती

By

Published : Apr 12, 2022, 2:24 PM IST

Updated : Apr 12, 2022, 5:36 PM IST

श्रीनगर : पीडीपी अध्यक्ष एवं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को घर में 'नजरबंद' कर दिया गया है. महबूबा ने एक ट्वीट में खुद को 'नजरबंद' किए जाने की जानकारी दी. मुफ्ती ने आरोप लगाया कि वह शोपियां जिले में कश्मीरी पंडित के परिवार से मिलने का इरादा रखती थीं, जिन पर 6 अप्रैल को उनके पैतृक गांव में आतंकवादियों ने हमला किया था. अधिकारियों ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को सुरक्षा कारणों से यात्रा करने से रोका गया था.

महबूबा मुफ्ती ने ट्विटर पर लिखा, 'आज मुझे घर में नजरबंद रखा गया, क्योंकि मैं शोपियां में हमले का शिकार हुए कश्मीरी पंडित के परिवार से मिलना चाहती थी.' उन्होंने आरोप लगाया कि भारत सरकार जानबूझकर कश्मीरी मुख्यधारा और मुसलमानों के बारे में फेक न्यूज फैलाती है कि पंडितों के पलायन के लिए जिम्मेदार हैं. सरकार नहीं चाहती कि उसके इस फर्जी विभाजनकारी नैरेटिव का पदार्फाश हो.

यह भी पढ़ें- सोपोर में लश्कर के तीन आतंकवादी गिरफ्तार

Last Updated : Apr 12, 2022, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details