नई दिल्ली :टी 20 विश्व कप मैच में रविवार को हुए मुकाबले में पाकिस्तान से भारत की हार पर जम्मू-कश्मीर में कुछ लोगों ने खुशी मनाई और पटाखे फोड़े. इस खबर के आने के बाद सोशल मीडिया व अन्य जगहों पर इसकी आलोचना की गई. इसी मसले पर जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा है कि पाक की जीत का जश्न मनाने पर इतना गुस्सा क्यों.
उन्होंने जीत की खुशी को सही ठहराने के लिए विराट कोहली का उदाहरण दे दिया. महबूबा मुफ्ती का कहना है कि असहमत होने के लिए सहमत हों और इसे विराट कोहली की तरह सही भावना से लें. जिन्होंने सबसे पहले पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को बधाई दी थी. इसके साथ ही पाक टीम की खुशी को महबूबा ने जम्मू- कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे से भी उसे जोड़ दिया.
इसी क्रम में महबूबा मुफ्ती ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि पाक की जीत का जश्न मनाने के लिए कश्मीरियों के खिलाफ इतना गुस्सा क्यों. कुछ लोग जानलेवा नारे भी लगा रहे हैं- देश के गद्दारों को गोली मारो. कोई यह नहीं भूल सकता कि जम्मू-कश्मीर के अलग होने और विशेष दर्जा छीनने पर मिठाइयां बांटकर कितने जश्न मनाए गए.