दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महबूबा ने पूछा- पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने पर इतना गुस्सा क्यों, सहवाग ने दिया कुछ ऐसा जवाब - जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री

टी-20 विश्व कप मैच में भारत पर पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने को लेकर महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया है. उन्होंने पूछा कि पाक की जीत पर जश्न मनाना कोई गुनाह नहीं है. आखिर आप लोग इतने गुस्से में क्यों हैं. महबूबा ने कहा कि बधाई देने वालों में सबसे पहला व्यक्ति तो खुद विराट कोहली है. दूसरी ओर सहवाग ने पटाखे फोड़े जाने पर कुछ अलग तरीके से जवाब दिया है. पढ़ें पूरी स्टोरी.

महबूबा बोलीं
महबूबा बोलीं

By

Published : Oct 25, 2021, 8:03 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 5:59 AM IST

नई दिल्ली :टी 20 विश्व कप मैच में रविवार को हुए मुकाबले में पाकिस्तान से भारत की हार पर जम्मू-कश्मीर में कुछ लोगों ने खुशी मनाई और पटाखे फोड़े. इस खबर के आने के बाद सोशल मीडिया व अन्य जगहों पर इसकी आलोचना की गई. इसी मसले पर जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा है कि पाक की जीत का जश्न मनाने पर इतना गुस्सा क्यों.

उन्होंने जीत की खुशी को सही ठहराने के लिए विराट कोहली का उदाहरण दे दिया. महबूबा मुफ्ती का कहना है कि असहमत होने के लिए सहमत हों और इसे विराट कोहली की तरह सही भावना से लें. जिन्होंने सबसे पहले पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को बधाई दी थी. इसके साथ ही पाक टीम की खुशी को महबूबा ने जम्मू- कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे से भी उसे जोड़ दिया.

इसी क्रम में महबूबा मुफ्ती ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि पाक की जीत का जश्न मनाने के लिए कश्मीरियों के खिलाफ इतना गुस्सा क्यों. कुछ लोग जानलेवा नारे भी लगा रहे हैं- देश के गद्दारों को गोली मारो. कोई यह नहीं भूल सकता कि जम्मू-कश्मीर के अलग होने और विशेष दर्जा छीनने पर मिठाइयां बांटकर कितने जश्न मनाए गए.

वहीं पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर दोनों क्रिकेटर्स ने ट्वीट करके पाकिस्‍तान की जीत पर पटाखे फोड़ने को 'शर्मनाक' बताया है. हालांकि, सहवाग ने कुछ और सवाल उठाए हैं.

वीरेंद्र सहवाग का ट्वीट

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि दिवाली के दौरान पटाखे बैन हैं. लेकिन कल देश के कई हिस्सों में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के लिए पटाखे छोड़े गए. अच्छा, वो लोग क्रिकेट की जीत का जश्न मना रहे होंगे. तो दिवाली में पटाखे जलाने में क्या हर्ज है. ऐसा पाखंड क्यों. सारा ज्ञान तभी याद आता है.

इसी तरह से क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी कहा है कि पाक की जीत पर पटाखे छोड़ने वाले हमारे अपने नहीं हो सकते हैं. लेकिन हम पूरी तरह से अपनी टीम के साथ हैं.

गौतम गंभीर का ट्वीट

ये भी पढ़ें -बड़ी संख्या में बाइकों को जब्त करना एक 'सामूहिक सजा' है : महबूबा मुफ्ती

Last Updated : Oct 26, 2021, 5:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details