श्रीनगर: पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश में सीमा पर भारत-चीन के बीच हालिया तनाव को बेहद खराब करार देते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा इस बारे में कुछ नहीं कर रही है. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख मुफ्ती ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'उन्होंने (चीन) लद्दाख में हमारी जमीन कब्जा ली. भाजपा के एक सांसद के बयान के मुताबिक उन्होंने अरुणाचल प्रदेश में भी जमीन कब्जा ली. लेकिन, दुर्भाग्यवश, भाजपा इस बारे में कुछ नहीं कर रही है.'
उन्होंने दावा किया, 'उन्होंने (चीन) हमारे सैनिकों को पीटा, उन्हें जवाबी कार्रवाई की अनुमति नहीं है. यह बेहद ख्रराब स्थिति है.' जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती ने आरोप लगाया, 'सरकार के पास चीन द्वारा हमारी जमीन पर कब्जा करने के मामले में कोई जवाब नहीं है, जबकि वह जम्मू-कश्मीर में लोगों को पट्टे पर दी गई जमीन को छीन रही है.'
सभी निवर्तमान पट्टेदारों को तुरंत जमीन का कब्जा सौंपने संबंधी सरकार के ताजा आदेश के बारे में पूछे जाने पर पीडीपी नेता ने दावा किया, 'यहां के लोगों के साथ बहुत बड़ा धोखा किया जा रहा है. वे कहते हैं कि वे हमारे नागरिक हैं, अविभाज्य हैं, लेकिन फिर भी उनकी जमीन छीनी जा रही है.' उन्होंने कहा, 'चीन द्वारा हमारी जमीन कब्जाए जाने पर उनके पास कोई जवाब नहीं है.'