दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गृह मंत्री के कश्मीर दौरे पर महबूबा मुफ्ती का रिएक्शन, सब कुछ ठीक दिखाने की 'चालबाजी' - जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री व पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कश्मीर दौरे पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सरकार सब कुछ ठीक ठाक दिखाने का नाटक कर रही है. महबूबा ने और क्या कहा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

Mehbooba
Mehbooba

By

Published : Oct 23, 2021, 4:54 PM IST

Updated : Oct 23, 2021, 5:35 PM IST

हैदराबाद :पीडीपी मुखिया महबूबा मुफ्ती ने अमित शाह के दौरे को लेकर कहा कि उनकी यात्रा से पहले 700 नागरिकों को हिरासत में लिया गया. पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया और कई लोगों को कश्मीर के बाहर की जेलों में स्थानांतरित कर दिया गया है.

महबूबा ने कहा कि इस तरह के दमनकारी कदम पहले से ही तनावपूर्ण माहौल को और बिगाड़ रहे हैं. सब कुछ सामान्य दिखाने की कलाबाजी पूरे जोरों पर है जबकि वास्तविकता को नकारा जा रहा है.

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि गृह मंत्री का श्रीनगर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का उद्घाटन और नए मेडिकल कॉलेजों की नींव रखना कोई नई बात नहीं है. यूपीए सरकार ने आधा दर्जन मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किए थे और अब वे काम भी कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से जम्मू-कश्मीर में अराजकता का महौल बन गया है. 2019 के बाद से जम्मू-कश्मीर की घेराबंदी को हटाने, कैदियों को रिहा करने, यहां के लोगों को दैनिक आधार पर होने वाले उत्पीड़न को समाप्त करने, अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए ठोस कदम उठाने जैसे काम नहीं किए गए.

यह भी पढ़ें-शाह ने कश्मीर में सुरक्षा हालात और आतंकवाद निरोधी कदमों की समीक्षा की

यह संकट भारत सरकार का बनाया हुआ है और उन्होंने ठोस नतीजे तक पहुंचने के बजाय कॉस्मेटिक कदमों का विकल्प चुना जो वास्तविक समस्या का समाधान नहीं करते हैं. आदर्श रूप से गृह मंत्री की यात्रा सर्वदलीय बैठक के बाद पीएम के आश्वासनों पर अमल करने से पहले होनी चाहिए थी.

Last Updated : Oct 23, 2021, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details