श्रीनगर :वहीद उर रहमान पारा को आतंकी समूह हिज्बुल मुजाहिद्दीन का समर्थन करने के लिए नवीद बाबू-पुलिस उपाधीक्षक देविंदर सिंह मामले में जुड़ाव के लिए पिछले साल 25 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था.
पारा के खिलाफ हो रही कार्रवाई पर महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'भारत सरकार द्वारा वहीद पर दमनात्मक कार्रवाई ऐसी स्थिति को बयां करती है जिसका सामना आज कश्मीरी नेता कर रहे हैं. भारतीय संविधान में भरोसा रखने वाले लोगों पर भरोसा नहीं रखा जा रहा और नहीं झुकने पर उन्हें सताया जा रहा है.'
मुफ्ती ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, 'डीडीसी के लिए नामांकन दाखिल करने के तुरंत बाद वहीद पारा को गिरफ्तार किया गया. वह ऐसे परिवार से हैं जिनके दादा तिरंगा झंडा फहराते थे, जब कई कश्मीरी ऐसा नहीं करते थे. राजनीति में वहीद की रूचि युवावस्था में शुरू हुई थी.'