दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ED ने महबूबा मुफ्ती की मां को भेजा समन, PDP चीफ ने कहा- राजनीतिक विरोधियों को डराने की कोशिश - गुलशन नजीर को समन

पीडीपी नेता महबूबा ने इसका विरोध करते हुए कहा कि ईडी ने उनकी मां को अज्ञात आरोपों में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के लिए तलब किया है. राजनीतिक विरोधियों को डराने की कोशिश के तहत भारत सरकार वरिष्ठ नागरिकों तक को नहीं बख्श रही है.

Mehbooba Mufti
महबूबा मुफ्ती

By

Published : Jul 6, 2021, 7:16 PM IST

श्रीनगर: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) की मां को मनी लांन्ड्रिंग के मामले में समन भेजा है. ईडी ने उन्हें 14 जूलाई को पूछताछ के लिए तलब किया है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि गुलशन नजीर (महबूबा की मां) को श्रीनगर में केंद्रीय जांच एजेंसी के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है

  • राजनीतिक विरोधियों को डराने की कोशिश: महबूबा

पीडीपी नेता महबूबा ने इसका विरोध करते हुए ट्विटर कर कहा, "ईडी ने मेरी मां को अज्ञात आरोपों में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के लिए तलब किया है. राजनीतिक विरोधियों को डराने की कोशिश के तहत भारत सरकार वरिष्ठ नागरिकों तक को नहीं बख्श रही है. एनआईए (NIA) और ईडी जैसी एजेंसियां अब बदला लेने का औजार बन गई हैं." महबूबा ने इस पर हैरानगी जताई है कि उनकी मां को नोटिस ऐसे दिन जारी किया गया है, जब पीडीपी ने परिसीमन आयोग से नहीं मिलने का फैसला किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details