दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महबूबा मुफ्ती भाजपा की अच्छी दोस्त हैं : संजय राउत - Sanjay Raut targets BJP

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के कश्मीर पर हालिया बयान को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने भाजपा निशाना साधा और कहा कि मुफ्ती भाजपा की अच्छी दोस्त हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अफजल गुरु का समर्थन करने के बावजूद मुफ्ती के साथ जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाई थी.

Sanjay Raut on bjp
महबूबा मुफ्ती बीजेपी की अच्छी दोस्त

By

Published : Mar 27, 2022, 5:00 PM IST

मुंबई:शिवसेना नेता संजय राउत ने जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के एक बयान को लेकर भाजपा पर निशाना साधा, जिसमें पीडीपी अध्यक्ष ने कहा था कि कश्मीर में तब तक शांति नहीं बहाल होगी, जब तक कि केंद्र सरकार पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर के लोगों से बात नहीं करती. राउत ने कहा कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख इस तरह की टिप्पणी कर सकती हैं, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उनकी पार्टी के साथ पूववर्ती जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाकर उनके जैसे लोगों को मजबूत करने का काम किया.

राउत ने कहा कि मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीडीपी किसी समय भाजपा की 'मित्र' थी. उन्होंने दावा किया कि पीडीपी शुरू से ही पाकिस्तान समर्थक रही है और आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति रखती है. बता दें, पीडीपी और भाजपा वर्ष 2015 में जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के लिए एक साथ आए थे, लेकिन यह गठबंधन जून 2018 में टूट गया. मुफ्ती ने शनिवार को केंद्र की भाजपा नीत सरकार से पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ बातचीत का अपना राग दोहराया था. राउत ने कहा कि मुफ्ती ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु का समर्थन किया था, फिर भी भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में उनकी पार्टी के साथ गठबंधन कर सरकार बनाई थी.

राउत ने आरोप लगाते हुए कहा, अब वही महबूबा मुफ्ती कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिए पाकिस्तान से बातचीत चाहती हैं. यह भाजपा का पाप है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने ऐसे लोगों के साथ सत्ता साझा कर उन्हें ताकत दी है, इसलिए महबूबा मुफ्ती जो कह रही हैं उसके लिए भाजपा जिम्मेदार है. राज्यसभा सदस्य ने आगे कहा कि इस मुद्दे पर भाजपा का जो भी विचार हो, लेकिन शिवसेना पीडीपी की विचारधारा का हमेशा विरोध करती रही है और करती रहेगी.

महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रकांत पाटिल की हालिया टिप्पणी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल दो घंटे सोते हैं और हर रोज 22 घंटे काम करते हैं, इस पर राउत ने दावा किया कि यह 'चापलूसी की पराकाष्ठा' है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने पाटिल की टिप्पणियों को सुनकर अपनी दो घंटे की नींद भी खो दी है. राउत ने व्यंग्य किया कि पाटिल जैसे भाजपा नेताओं के अनुसार केवल मोदी ही कड़ी मेहनत करते हैं और दुनिया में कोई अन्य नेता नहीं है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के वोलोदिमीर जेलेंस्की शामिल हैं.

'महात्मा गांधी के भी चाटुकार थे'
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, 'चाटुकार तो पहले भी थे. यहां तक ​​कि महात्मा गांधी के भी चाटुकार थे. सरदार पटेल के भी चाटुकार थे. लेकिन हमने पहले कभी ऐसे चाटुकारों को नहीं देखा…, यह चाटुकारिता की पराकाष्ठा है.' राउत ने शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में अपने साप्ताहिक कॉलम 'रोखठोक' में इसी तरह की टिप्पणी की है.

यह भी पढ़ें-AIMIM के साथ गठबंधन के प्रस्ताव पर भड़के संजय राउत, कहा- महाराष्ट्र में चौथे दल को कोई जगह नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details