श्रीनगर:पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ( Mehbooba Mufti) को यहां उच्च सुरक्षा वाले गुपकार इलाके में अपना सरकारी बंगला खाली करने का अंतिम नोटिस दिया है. इस संबंध में संपदा विभाग के उप निदेशक ने यह नोटिस महबूबा के आवास पर चस्पा कर निर्देश दिया है कि वह अवैध रूप से बंगले पर कब्जा कर रही हैं, इसलिए वह इसे 15 नवंबर तक खाली कर दें. गौरतलब है कि महबूबा मुफ्ती पिछले एक दशक से श्रीनगर के एक पॉश इलाके गुपकार स्थित सरकारी बंगले फेयर व्यू में रह रही हैं, जिसे स्टेट डिपार्टमेंट ने उनके पिता स्वर्गीय मुफ्ती सईद को मुख्यमंत्री के रूप में 2005 में आवंटित किया था.
महबूबा मुफ्ती को संबोधित करते हुए इस नोटिस में राज्य विभाग के उप निदेशक ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2020 के अनुसार, सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्रियों को किराया मुक्त सरकारी आवास नहीं देने का फैसला किया है, जिसके अनुसार उन्हें इस बंगले में रहने की इजाजत नहीं है. उल्लेखनीय है कि उक्त विभाग ने इसी माह की 15 तारीख को महबूबा मुफ्ती को यह आवास खाली करने का नोटिस दिया था. हालांकि, महबूबा मुफ्ती ने बंगले को नहीं छोड़ने के बारे में बताया था लेकिन विभाग ने उसे अस्वीकार्य कर दिया और 25 अक्टूबर को अंतिम नोटिस दिया है.