श्रीनगर:पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने राष्ट्रपति पद से हटते ही रामनाथ कोविंद पर टिप्पणी की. रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो गया. आज द्रौपदी मुर्मू ने देश के 15वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ गृहण की. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कोविंद अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ गए हैं जहां भारतीय संविधान को अनेक बार कुचला गया.
रामनाथ कोविंद पर महबूबा मुफ्ती का हमला, बोलीं- बीजेपी के एजेंडे को पूरा किया - बीजेपी न्यूज टुडे
रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति पद से हटते ही महबूबा मुफ्ती ने उनपर तीखी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि रामनाथ कोविंद ने भारतीय संविधान की कीमत पर भाजपा के राजनीतिक एजेंडे को पूरा किया.
रामनाथ कोविंद पर महबूबा मुफ्ती का हमला, बोलीं बीजेपी के एजेंडे को पूरा किया
महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया ट्विटर पर कहा, 'रामनाथ कोविंद अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ गए हैं जहां भारतीय संविधान को पंद्रहवीं बार कुचला गया था. चाहे वह अनुच्छेद 370, सीएए को खत्म करना हो या अल्पसंख्यकों और दलितों को बेधड़क निशाना बनाना हो, उन्होंने भारतीय संविधान की कीमत पर भाजपा के राजनीतिक एजेंडे को पूरा किया.'
Last Updated : Jul 25, 2022, 12:55 PM IST