दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर में सियासी हलचल तेज, पीएम के न्योते के बाद महबूबा ने बुलाई बैठक - आर्टिकल 370

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद से जारी राजनीतिक अस्थिरता के अब दूर होने की उम्मीद है, क्योंकि पीएम माेदी ने 24 जून को जम्मू-कश्मीर के सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को मीटिंग के लिए बुलाया है.

Mehbooba Mufti
Mehbooba Mufti

By

Published : Jun 19, 2021, 4:21 PM IST

नई दिल्ली : केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में विधानसभा चुनाव कराने सहित राजनीतिक प्रक्रियाओं को मजबूत करने की केंद्र की पहल के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 जून को वहां के सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर सकते हैं.

सूत्रों की मानें ताे रविवार को महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने पीडीपी (PDP) नेताओं की एक बैठक बुलाई है, जिसमें 24 जून को पीएम मोदी (PM Modi) के साथ होने वाली मीटिंग में उनके शामिल होने को लेकर फैसला लिया जा सकता है. इस बैठक को लेकर सियासी हलचल बढ़ गई है. महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया- हां, मुझे एक कॉल आया है, लेकिन अभी तक औपचारिक आमंत्रण नहीं मिला है. मैं उसी पर चर्चा करने और बैठक को लेकर रविवार को पीएसी की बैठक कर रही हूं.

ट्वीट

पीएम माेदी (PM modi) जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ सर्वदलीय बैठक (all party meeting) की अध्यक्षता कर सकते हैं. बताते चलें कि यह बैठक केंद्र द्वारा अगस्त 2019 में जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को निरस्त करने और इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजन करने की घोषणा के बाद से इस तरह की पहली कवायद होगी. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) और अन्य केंद्रीय नेताओं के भाग लेने की संभावना है. अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (national conference) के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah), पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (PDP President Mehbooba Mufti), जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी (जेकेएपी) के अल्ताफ बुखारी और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (People's Conference) के प्रमुख सज्जाद लोन को चर्चा के लिए आमंत्रित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें :जम्मू कश्मीर के राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर सकते हैं पीएम मोदी

महबूबा ने बताया कि उन्हें केंद्र से 24 जून को बैठक के लिए फोन आया था. उन्होंने कहा, मैंने अभी फैसला नहीं किया है. मैं अपनी पार्टी के सदस्यों से चर्चा करके अंतिम फैसला लूंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details