श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर) :पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (Peoples Democratic Party) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने गुप्कर स्थित अपने आवास से राज भवन तक मार्च करते हुए मांग की है कि आमिर मगरे का शव उनके परिवार को सौंप दिया जाए और हत्याओं की न्यायिक जांच (judicial inquiry into the murders) की जाए.
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा (Lieutenant Governor Manoj Sinha) को माफी मांगनी चाहिए क्योंकि वह यूनिफाइड कमांड के प्रमुख हैं. मैं मारे गए लोगों के परिवारों से मिलना चाहती थी, लेकिन मुझे ऐसा करने की अनुमति नहीं मिली. उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार है और यहां अभिव्यक्ति को प्रतिबंधित किया जा रहा है.