जम्मू :पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (PDP president Mehbooba Mufti) ने रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उनकी 'भारत जोड़ो' यात्रा के लिए प्रशंसा करते हुए कहा कि लोगों को इस यात्रा का समर्थन करने की जरूरत है क्योंकि वह भारतीय जनता पार्टी (BJP)से उत्पन्न खतरे से देश और लोकतांत्रिक संस्थानों को बचाने के लिए लड़ रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा ने विभिन्न खेल संगठनों के अध्यक्ष पदों पर भाजपा नेताओं के बच्चों के चयन को लेकर अर्हता पर सवाल उठाया और पूछा कि क्या जय शाह (केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे) बल्ला पकड़ना भी जानते हैं? यहां पार्टी सम्मेलन को संबोधित करते हुए महबूबा ने कहा कि भाजपा द्वारा राहुल गांधी को निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि वह गांधी परिवार से आते हैं जिसका देश के लिए कुर्बानी देने का इतिहास है.
उन्होंने कहा, 'वे पंडित जवाहर लाल नेहरू की मानहानि कर रहे हैं जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई थी, जेल गए थे और मजबूत भारत की आधारशिला रखी थी. वे उनके परपोते का उल्लेख 'शहजादे' के तौर पर करते हैं क्योंकि वह (भारत जोड़ो यात्रा के तहत) सड़क पर हैं, मौसम की बेरुखी का सामना कर रहे हैं और देश को एकजुट कर रहे हैं और उसके लोकतांत्रिक संस्थाओं की रक्षा कर रहे हैं.'