श्रीनगर :भारतीय जनता पार्टी की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविंदर रैना (BJP President Ravinder Raina) ने पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) पर निशाना साधते हुए उन पर केन्द्र शासित प्रदेश में जमीन खोने के बाद 'घृणा की राजनीति' करने का आरोप लगाया है. रैना पीडीपी प्रमुख मुफ्ती के बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें कुलगाम में उन्होंने अफगानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण की ओर इशारा करते हुए केंद्र सरकार को 'पड़ोस में होने वाली घटनाओं से सबक सीखने' और धारा 370 की बहाली करने के लिए कहा था. इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों से प्रदेश का विशेष दर्जा (special status) बहाल करने की भी बात कही थी.
भाजपा नेता ने कहा, महबूबा को कुछ गलतफहमियां हैं. भारत एक शक्तिशाली देश है और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (अमेरिकी राष्ट्रपति) जो बाइडेन के विपरीत हैं, जो अफगानिस्तान से हट गए. चाहे वह तालिबान, अल-कायदा, लश्कर, जैश-ए-मोहम्मद हो या हिजबुल… जो कोई भी भारत के खिलाफ साजिश रचेगा, उसे नष्ट कर दिया जाएगा.