दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महबूबा का आरोप, घर में पुलिस ने किया नजरबंद - खुद के नजरबंद होने के आरोप

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती लगातार खुद के नजरबंद होने के आरोप लगा रही हैं. माना जा रहा है कि जिला विकास परिषद के चुनावों में मुफ्ती संदेश देने के लिए ट्वीट कर ऐसे आरोप लगा रही हैं. पढ़ें रिपोर्ट.

Mehbooba
महबूबा मुफ्ती

By

Published : Dec 9, 2020, 4:55 PM IST

श्रीनगर : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को कहा कि पुलिस ने उन्हें एक पखवाड़े से कम समय में तीसरी बार हिरासत में लिया है और उनके घर छोड़ने पर रोक लगा दी है. मुफ्ती को जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव अभियान में बडगाम का दौरा करना था.

ट्वीट कर लगाए आरोप

महबूबा ने ट्वीट कर बताया कि अवैध रूप से एक पखवाड़े से कम समय में तीसरी बार आज हिरासत में लिया गया. वास्तव में बहुत लोकतंत्र है. अगर मेरी गतिविधियों पर सुरक्षा चिंताओं के कारण अंकुश लगाया जाता है, तो भाजपा के मंत्रियों को कश्मीर में स्वतंत्र रूप से प्रचार करने की अनुमति क्यों दी जाती है? मुझे डीडीसी चुनाव के समाप्त होने तक इंतजार करने के लिए कहा गया है.

पुलवामा जाने से भी रोका था

आरोप है कि महबूबा को मंगलवार को हिरासत में लिया गया था और श्रीनगर के गुपकार में उनके फेयरव्यू निवास से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई थी. वह गुर्जर परिवारों से मिलने वाली थीं, जिन्हें बडगाम जिले के जंगलों से निकाला गया था. इससे पहले, पिछले हफ्ते उन्हें पुलवामा जिले में जाने से रोका गया था, जहां वह पीडीपी युवा नेता वहीद पारा के परिवार से मिलने वाली थीं. वहीद को एनआईए ने डीएसपी दविंदर सिंह मामले से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details