दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Meghalaya Violence: मेघालय में चुनाव के बाद हुई हिंसा में एक मौत, कई घायल, प्रशासन ने लगाया रात का कर्फ्यू

मेघालय में मतदानों के परिणाम आने के बाद बीते 2 मार्च को हुई हिंसा के बाद अब पूर्वी पश्चिम खासी हिल्स जिला प्रशासन ने अगले आदेश तक रात का कर्फ्यू लगा दिया है. यह कर्फ्यू शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा.

Post-poll violence in Meghalaya
मेघालय में चुनाव के बाद हुई हिंसा

By

Published : Mar 3, 2023, 10:34 PM IST

शिलांग: मेघालय में चुनाव के बाद कम से कम तीन विधानसभा क्षेत्रों में हुई हिंसा में कई लोग घायल हो गए. वहीं राज्य में रहस्यमय स्थिति में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अब इस हिंसा के बाद पूर्वी पश्चिम खासी हिल्स जिला प्रशासन ने अगले आदेश तक शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक रात के कर्फ्यू की घोषणा कर दी है. इसके साथ मवासावा, सांगशोंग, उमविचसुप और मैरांग मिशन में सभी सरकारी कार्यालय परिसरों में 5 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई.

जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मईरंग में उपायुक्त (डीसी) कार्यालय परिसर में खड़े कई वाहनों में आग लगा दी गई. उन्होंने कहा कि हिंसा स्थल पर रहस्यमय स्थिति में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. घटना गुरुवार को कांग्रेस समर्थकों द्वारा मईरंग विधानसभा क्षेत्र के परिणामों पर असंतोष व्यक्त करते हुए डीसी कार्यालय का घेराव करने के तुरंत बाद हुई. मेघालय विधानसभा अध्यक्ष एवं यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के प्रमुख मेटबाह लिंगदोह ने इस सीट पर कांग्रेस के अपने प्रतिद्वंद्वी बत्शेम रिनथियांग को मामूली अंतर से मात दी है.

अधिकारी ने बताया कि जिला पुलिस ने कल रात हिंसक भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. सोहरा में एक अन्य घटना में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के समर्थकों ने शेल्ला विधानसभा क्षेत्र के परिणामों से निराश होने के बाद एसडीओ के कार्यालय पर पथराव किया. जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एम. जी. आर. कुमार ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है और अतिरिक्त बल तैनात किया गया है. यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के बालाजिद कुपार सिनरेम ने इस सीट पर एनपीपी के उम्मीदवार को मात दी है.

वेस्ट जयंतिया हिल्स के मोवकैव में जिला प्रशासन ने गुरुवार को विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद दो गुटों में हुई झड़प के मद्देनजर सहसनियांग गांव में कर्फ्यू लगा दिया. स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया कि ऐसी आशंका है कि कार्रवाई न की गई तो हिंसा फैल सकती है और इससे जानमाल का नुकसान हो सकता है. एनपीपी प्रमुख और निवर्तमान मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की और सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से अनुरोध किया कि वे पहाड़ी राज्य में चुनाव के बाद हुई हिंसा के मद्देनजर अपने समर्थकों को भड़काएं नहीं.

संगमा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे किसी भी तरह की हिंसा में शामिल होने से बचें. मेघालय में 59 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के गुरुवार को मिले परिणाम में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) 26 सीट पर जीत दर्ज करके सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. हालांकि वह 60 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के आंकड़े को नहीं छू सकी.

पढ़ें:Conrad Sangma stakes claim to form govt in Maghalaya: संगमा ने सरकार बनाने का दावा पेश किया

एनपीपी की सहयोगी रही यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) 11 सीट पर जीत हासिल कर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस पांच-पांच सीट पर विजय रही। भाजपा केवल दो सीट ही अपने नाम कर पाई. नव गठित वॉयस ऑफ द पीपुल पार्टी (वीपीपी) ने चार सीट पर जबकि हिल स्‍टेट पीपुल्‍स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी) ने दो सीट पर जीत दर्ज की है. दो निर्दलीय प्रत्याशी भी विजयी हुए.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details