दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मेघालय: नेशनल पीपुल्स पार्टी के दो व तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक ने विधानसभा से दिया इस्तीफा - National Peoples Party

मेघालय में सत्तारूढ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के दो विधायकों ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है. इसके अलावा विपक्षी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के भी एक विधायक ने इस्तीफा दिया है.

National People's Party and Trinamool Congress
नेशनल पीपुल्स पार्टी व तृणमूल कांग्रेस

By

Published : Nov 28, 2022, 7:17 PM IST

शिलांग: मेघालय में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के दो और विपक्षी दल तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक ने सोमवार को विधानसभा से इस्तीफा दे दिया जिससे दोनों दलों को झटका लगा है. विधानसभा आयुक्त और सचिव एंड्रयू सिमोंस ने बताया कि एनपीपी विधायकों फेरलिन संगमा, बेनेडिक मारक और टीएमसी के एच एम शांगप्लियांग ने विधानसभा अध्यक्ष मेटबाह लिंगदोह को अपना इस्तीफा सौंप दिया.

सूत्रों ने कहा कि इस्तीफा देने वाले विधायकों ने अपनी-अपनी पार्टियों की सदस्यता भी छोड़ दी है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि तीनों नेता अगले महीने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो सकते हैं. एनपीपी के नेतृत्व वाले मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस में भाजपा सहयोगी है.

पढ़ें:जम्मू कश्मीर : पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने खाली किया सरकारी आवास

इस कदम का स्वागत करते हुए भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने पहचान जाहिर नहीं करने की शर्त पर कहा, 'उन्होंने (इस्तीफा देने वाले विधायकों) महसूस किया है कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जो राज्य के समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है.' मेघालय में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details