शिलांग: मेघालय में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के दो और विपक्षी दल तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक ने सोमवार को विधानसभा से इस्तीफा दे दिया जिससे दोनों दलों को झटका लगा है. विधानसभा आयुक्त और सचिव एंड्रयू सिमोंस ने बताया कि एनपीपी विधायकों फेरलिन संगमा, बेनेडिक मारक और टीएमसी के एच एम शांगप्लियांग ने विधानसभा अध्यक्ष मेटबाह लिंगदोह को अपना इस्तीफा सौंप दिया.
सूत्रों ने कहा कि इस्तीफा देने वाले विधायकों ने अपनी-अपनी पार्टियों की सदस्यता भी छोड़ दी है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि तीनों नेता अगले महीने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो सकते हैं. एनपीपी के नेतृत्व वाले मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस में भाजपा सहयोगी है.