दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राष्ट्रीय लोकदल हमारी पार्टी, कश्मीर पर लिखूंगा किताब : सत्यपाल मलिक - गवर्नर के कार्यकाल पूर्ण

समय समय पर अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने राष्ट्रीय लोकदल को अपनी पार्टी बताया है. साथ ही उन्होंने जयंत सिंह के प्रति सॉफ्टनेस होने की बात कही.

मेघालय गवर्नर सत्यपाल मलिक
मेघालय गवर्नर सत्यपाल मलिक

By

Published : Oct 2, 2022, 1:02 PM IST

हापुड़: जिले में शनिवार को मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने मीडिया से कहा कि राष्ट्रीय लोकदल हमारी पार्टी है. हम तो इसी में से निकले हैं. उन्होंने राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह का नाम लेकर कहा कि उन्हें जयंत के प्रति सॉफ्टनेस है. वे चौधरी साहब के पोते हैं. उन्होंने कहा कि वह कोई पार्टी जॉइन नहीं करेंगे. लेकिन, कश्मीर पर एक किताब लिखेंगे.

शनिवार को जिले के उबारपुर गांव में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने राष्ट्रीय लोकदल को अपनी पार्टी बताया. उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि बीते दिन वह जयंत के साथ शामली जाने वाले थे. लेकिन, जा नहीं पाए. क्योंकि, वहां धारा 144 लगी हुई है. सत्यपाल मलिक ने कहा कि वे कानूनी पोजिशन पर रहते हुए धारा 144 का उलंघन नहीं कर सकते थे. इसलिए उन्होंने शामली जाना स्थगित कर दिया. उन्होंने कहा कि फिर किसी तारीख में हम दौनों जाएंगे.

मीडिया से बात करते मेघालय गवर्नर सत्यपाल मलिक.

इसे भी पढ़े-कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव : सलमान खुर्शीद 'निरंतरता के साथ बदलाव' के मुद्दे पर थरूर के साथ आए

गवर्नर के कार्यकाल पूर्ण होने के बाद आगे की तैयारियों के सवाल को लेकर सत्यपाल मलिक ने कहा कि फिलहाल कोई तैयारी नहीं है. वे कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे और न ही किसी पार्टी को जॉइन करेंगे. वे जिनके हमदर्द हैं जो उनके हमदर्द हैं उसी के लिए चुनाव में जाऊंगा. उन्होंने कहा कि बाकी कश्मीर पर किताब लिखूंगा.

यह भी पढ़े-टीजीटी नियुक्ति मामला, HC ने प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों का नया पैनल बनाने का दिया निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details