दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Meghalaya Election 2023: मेघालय डिप्टी सीएम तिनसोंग ने कहा, चुनाव में कई राजनीतिक दलों के उतरने से एनपीपी को होगा फायदा - मेघालय चुनाव में राजनीतिक पार्टियां

मेघालय में विधानसभा चुनाव 27 फरवरी को होगा. इस बार चुनाव में कई राजनीतिक दलों को फायदा हो सकता है. यह बात मेघालय के उप मुख्यमंत्री प्रेस्टन तिनसोंग ने कही है. राजनीतिक दलों को किस प्रकार फायदा होगा, यह जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 22, 2023, 1:11 PM IST

शिलांग :मेघालय के उप मुख्यमंत्री प्रेस्टन तिनसोंग का कहना है कि राज्य में चुनाव प्रचार के लिए आ रहे विभिन्न दलों के स्टार प्रचारक यहां के मामलों से अच्छी तरह परिचित नहीं है. चुनावी मैदान में कई पार्टियों के उतरने से उनकी पार्टी नगालैंड पीपुल्स फ्रंट (एनपीपी) को फायदा होगा. मेघालय में विधानसभा चुनाव के लिए 27 फरवरी को मतदान होगा और दो मार्च को मतगणना होगी. एनपीपी को लगता है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) जैसे कई विपक्षी दलों के 60 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में कम से कम 48 सीटों पर उम्मीदवार उतारने के चलते उसे फायदा होगा.

क्या विपक्षी मतों का विभाजन एनपीपी के लिए मददगार साबित होगा, यह पूछे जाने पर तिनसोंग ने कहा, "यह निश्चित रूप से फायदेमंद होगा." मेघालय में चुनावी समर में विभिन्न दलों के बड़े नेता प्रचार के लिए आ रहे हैं. इनमें भाजपा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस के राहुल गांधी और पवन खेड़ा तथा तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी शामिल हैं. तिनसोंग ने कहा कि एनपीपी को इसकी परवाह नहीं है.

एनपीपी के वरिष्ठ नेता तिनसोंग ने एक साक्षात्कार में कहा, "यह कार रैली शो की तरह है, इतने सारे लोग सवारी करना चाहते हैं, लेकिन अंततः उन्हें वोट नहीं मिलता." तिनसोंग ने कहा, "हम राज्य से हैं. हमें बाहर से किसी और को लाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वे इसके बारे में कुछ नहीं जानते. हम मेघालय में पैदा हुए और पले-बढ़े हैं. उन मुद्दों को जानते हैं, जो वास्तव में मेघालय के लोगों के लिए मायने रखते हैं."

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि पार्टी कम से कम 32-33 सीट जीतेगी. एक सवाल के जवाब में तिनसोंग ने दावा किया कि टीएमसी को छह से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी क्योंकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता मुकुल संगमा को पार्टी में शामिल कर गलती की है. उन्होंने कहा, "उन्होंने (ममता) सोचा कि मुकुल संगमा अभी भी मेघालय में एक लोकप्रिय नेता हैं, लेकिन वह नहीं हैं."

राज्य के पूर्वी हिस्सों में कोयले के खनन अधिकारों को लेकर लोगों के एक वर्ग के बीच असंतोष के बारे में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने रैट होल (संकरी सुरंग) खनन पर प्रतिबंध लगाने के बाद, एनपीपी के नेतृत्व वाली सरकार ने उच्चतम न्यायालय का रुख किया था, जिसने मेघालय में कोयले के सुरक्षित और वैज्ञानिक खनन के लिए कुछ निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा कि कोयला खनन फिर से शुरू करने के लिए कई आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिन्हें मंजूरी के लिए कोयला और खान मंत्रालय भेजा गया है. उन्होंने कहा, "एक बार ऐसा हो जाने के बाद, वे खनन कार्यों को फिर से शुरू कर सकते हैं."

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details