दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Meghalaya Polls 2023 Counting Updates: मेघालय में NPP सबसे बड़ी पार्टी, मगर बहुमत से दूर - मेघायल काउंटिंग

मेघालय में वोटों की काउंटिंग संपन्न हो गई है. जो परिणाम सामने आए हैं, उनमें किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला है. बता दें, एनपीपी ने 26 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि तृणमूल पांच, बीजेपी दो और कांग्रेस पांच सीटों पर जीत हासिल की. यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी 11 सीटों पर जीत दर्ज की. मेघालय में विधानसभा की कुल 60 सीटें हैं. एनपीपी पहले भाजपा के साथ थी, लेकिन चुनाव के पहले दोनों का गठबंधन टूट गया था.

Meghalaya Polls 2023 Counting Updates
Meghalaya Polls 2023 Counting Updates

By

Published : Mar 2, 2023, 3:54 PM IST

Updated : Mar 3, 2023, 11:16 AM IST

शिलॉन्ग :मेघालय में वोटिंग पूरी हो चुकी है. जो परिणाम सामने आए हैं, उसके मुताबिक किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला है. राज्य की60 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में कॉनरॉड संगमा की पार्टी एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है. एनपीपी ने 26 सीटों पर विजय हासिल की. नर्तियांग सीट पर एनपीपी के स्निआवभलंग धर ने कांग्रेस उम्मीदवार एमलांग लालू को 2,123 मतों से हराया है. इसके अलावा पार्टी के 25 और प्रत्याशियों ने भी जीत दर्ज की. इस जीत पर मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनरॉड संगमा ने चुनाव रिजल्ट पर कहा, "हमें वोट देने के लिए हम राज्य के लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं. हमारे पास कुछ संख्या कम है. इसलिए हम अंतिम परिणाम आने का इंतजार करेंगे. हम देखेंगे कि आगे क्या कदम उठाए जाते हैं."

मेघालय विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, मेघालय में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 26 सीट पर जीत दर्ज की है. भाजपा ने दो सीट पर जीत हासिल की है. यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) ने 11 सीट पर जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस ने पांच सीट पर जीत हासिल की है. नवगठित वॉयस ऑफ द पीपुल पार्टी (वीपीपी) ने चार और तृणमूल कांग्रेस ने पांच सीटें जीती हैं. हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने दो-दो सीट जीती हैं. राज्य में दो निर्दलीय उम्मीदवार भी विजयी हुए हैं. इधर, शिलांग में मेघालय के मुख्यमंत्री और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के प्रमुख कॉनरॉड संगमा के आवास पर जश्न मनाया गया.

शुरुआती रुझानों में मेघायल में त्रिशंकु विधानसभा के आसार बनते दिखाई दे रहे हैं. मेघालय में 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के 21 सीटों पर जीत दर्ज करने के बावजूद किसी को बहुमत नहीं मिला था. जबकि एनपीपी के खाते में 19 सीटें आईं थीं. बीजेपी 2 सीटों पर सिमट गई थी, जबकि यूडीपी को 6 सीटें मिली थी. उसके बाद एनपीपी ने बीजेपी और अन्य के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. बता दें कि मेघालय में 27 फरवरी को 59 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हुआ था. 12 जिले में मतदान के लिए 3419 बूथ बनाए गए थे. उनमें से 640 बूथ असुरक्षित और 323 बूथ संवेदनशील की श्रेणी में थे. मेघालय में कुल 21.6 लाख मतदाता हैं.

ये भी पढ़ें-Tripura Nagaland Meghalaya Assembly Election 2023 : मेघालय में TMC त्रिपुरा में TIPRA किंगमेकर, नागालैंड में एकतरफा BJP गठबंधन के रुझान

इस बार चुनाव में 375 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमां रहे हैं. इन प्रत्याशियों में 36 महिलाएं और 339 पुरुष प्रत्याशी हैं. मेघालय में 60 में से 59 सीटों पर मतदान हुआ था, जिसमें कुल 85.27 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. सोहियोंग सीट पर यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी प्रत्याशी एचडीआर लिंगदोह के निधन की वजह से चुनाव टाल दिया गया था. 2018 में 67 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इस बार एनपीसी ने 57, कांग्रेस और बीजेपी ने 60-60 और टीएमसी ने 56 सीटों पर कैंडिडेट उतारे हैं. यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख मेटबाह लिंगदोह ने इस बार भी मैरांग सीट से चुनाव लड़ा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेघालय में चुनाव लड़ने वाले सबसे अमीर प्रत्याशी विधानसभा के अध्यक्ष मेटबाह लिंगदोह हैं. इनकी संपत्ति पिछले पांच साल में 68 फीसदी बढ़कर 146.31 करोड़ रुपये हो गई है.

ये भी पढ़ें-Nagaland Polls 2023 Counting Updates: नागालैंड में शुरुआती रुझानों में बीजेपी गठबंधन को बहुमत

Last Updated : Mar 3, 2023, 11:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details