धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी धर्मशाला में आज राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, हिमाचल प्रदेश राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण शिमला व जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण कांगड़ा की ओर से पुलिस मैदान धर्मशाला में कानूनी सेवा शिविर यानी मेगा लीगल सर्विस कैंप (Mega Legal Service Camp in Dharamshala) का आयोजन किया गया. भारी बारिश के बावजूद इस शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट (Himachal Pradesh High Court) के मुख्य न्यायाधीश अमजद ए सैयद ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. जबकि न्यायधीश उच्च न्यायालय हिमाचल प्रदेश एवं कार्यकारी अध्यक्ष जज सबीना भी कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहीं.
एक करोड़ से ज्यादा केस सुलझाए गए: इस महाशिविर में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीश उदय उमेश ललित सहित केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू के पहुंचने का शेड्यूल भी था. लेकिन हिमाचल में मौसम खराब होने के कारण वह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए. जिसके चलते प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अमजद ए. सईद ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस दौरान मुख्यातिथि अमजद ए. सैयद ने कहा कि कानूनी सहायता की जागरूकता के लिए ये काम किया जा रहा है. मुख्य न्यायधीश की अध्यक्षता में अब तक एक करोड़ व हिमाचल में 26 हजार केस सुलझाए गए हैं.