नई दिल्ली :पीएम मोदी आगामी 18 और 20 मई को दो उच्चस्तरीय बैठकें करेंगे. सरकार के सूत्रों ने बताया है कि पीएम मोदी उन जिलाधिकारियों के साथ संवाद करेंगे, जिन जिलों में कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्रियों की भी मौजूदगी रहेगी.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक 18 मई की बैठक में 9 राज्यों के 46 जिलाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी.
इसके बाद पीएम मोदी 20 मई को 10 राज्यों के 54 जिलाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.