नई दिल्ली : महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर सचिन वाजे को सौ करोड़ रुपये उगाहने के लिए कहने का आरोप लगने के बाद उद्धव ठाकरे सरकार की तरफ से डैमेज कंट्रोल की कमान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) मुखिया शरद पवार ने संभाली है. इस मामले में दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेताओं के पवार ने बैठक की और यह फैसला लिया कि अनिल देशमुख से गृहमंत्री पद से इस्तीफा नहीं लिया जाएगा.
बैठक के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता जयंत पाटिल ने कहा कि अनिल देशमुख के इस्तीफे का कोई सवाल ही नहीं उठता है. उन्होंने कहा कि एटीएस (एंटीलिया केस और मनसुख हिरेन केस) की जांच कर रही है और हमें विश्वास है कि दोषी को सजा मिलेगी.
शरद पवार ने अपने आवास 6, जनपथ पर रविवार की शाम महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल और एनसीपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल को बुलाया है.