दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में सियासी हलचल के बीच देशमुख बने रहेंगे गृहमंत्री, पवार ने लगाई मुहर - महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख

दिल्ली में शरद पवार ने पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक की और निर्णय लिया कि महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख से इस्तीफा नहीं लिया जाएगा. इस बैठक में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल और एनसीपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल शामिल हुए थे.

शरद पवार
शरद पवार

By

Published : Mar 21, 2021, 8:48 PM IST

Updated : Mar 21, 2021, 9:45 PM IST

नई दिल्ली : महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर सचिन वाजे को सौ करोड़ रुपये उगाहने के लिए कहने का आरोप लगने के बाद उद्धव ठाकरे सरकार की तरफ से डैमेज कंट्रोल की कमान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) मुखिया शरद पवार ने संभाली है. इस मामले में दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेताओं के पवार ने बैठक की और यह फैसला लिया कि अनिल देशमुख से गृहमंत्री पद से इस्तीफा नहीं लिया जाएगा.

बैठक के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता जयंत पाटिल ने कहा कि अनिल देशमुख के इस्तीफे का कोई सवाल ही नहीं उठता है. उन्होंने कहा कि एटीएस (एंटीलिया केस और मनसुख हिरेन केस) की जांच कर रही है और हमें विश्वास है कि दोषी को सजा मिलेगी.

जयंत पाटिल का बयान

शरद पवार ने अपने आवास 6, जनपथ पर रविवार की शाम महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल और एनसीपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल को बुलाया है.

महाराष्ट्र के घटनाक्रम को लेकर इससे पहले, शरद पवार ने शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत से भी मुलाकात की थी.

पढ़ें - परमबीर-देशमुख प्रकरण पर बोले पवार- आरोप गंभीर, इस्तीफे का फैसला उद्धव करेंगे

सूत्रों का कहना है कि गंभीर आरोपों में फंसे अनिल देशमुख को गृहमंत्री पद से हटाने को लेकर इस बैठक में विचार हो रहा है. शरद पवार इस बैठक में निर्णय लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अपनी राय से अवगत कराएंगे. सोमवार तक कोई बड़ा फैसला हो सकता है.

Last Updated : Mar 21, 2021, 9:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details