नई दिल्ली : महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस समेत कई शीर्ष भाजपा नेता आज नई दिल्ली में जेपी नड्डा से भेंट करेंगे.
जेपी नड्डा के साथ फडणवीस व अन्य भाजपा नेता करेंगे बैठक - meeting of Maharashtra BJP leaders
महाराष्ट्र के शीर्ष भाजपा नेता ने आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. बैठक में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन पर चर्ता होने की संभावना है.
जेपी नड्डा के साथ फडणवीस
पार्टी सूत्रों ने कहा है कि जेपी नड्डा और महाराष्ट्र भाजपा के नेताओं के बीच गत वर्ष संपन्न हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा के खराब प्रदर्शन पर चर्चा होने की संभावना है.
बैठक में शामिल होने के लिए फडणवीस के अलावा एस मुनगंटीवार और सी दादा पाटिल भी दिल्ली पहुंते हैं.