पटना:बिहार की सत्ता में साझेदार हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी दिल्ली दौरे परहैं. मांझी ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. अमित शाह से मुलाकात के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि, मैंने प्रण लिया है कि मैं नीतीश कुमार के साथ रहूंगा. नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण हैं. वह विपक्षी दलों को एकजुट करने का ईमानदार प्रयास कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Mission 2024: राहुल-नीतीश की मुलाकात से महागठबंधन के नेता उत्साहित, JDU का दावा- '2014 वाले 2024 में नहीं आएंगे'
''NDA में लोग हैं जिन्होंने खुलकर कहा है कि हिंदुस्तान में छोटी पार्टियों को रहने की ज़रूरत नहीं और मैं छोटी पार्टी में हूं. मैंने कई बार कहा है कि और हमने कसम खाई है कि हम उनके साथ नहीं जाएंगे.'' - जीतन राम मांझी, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री
दशरथ मांझी को भारत रत्न देने की मांग:हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार समुन ने कहा कि राजनीतिक कारणों से यह मुलाकात नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि दरअसल हमलोग काफी समय से माउंटेन मैन दशरथ मांझी को भारत रत्न देने की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय मांगा था लेकिन पीएमओ से कहा गया था कि पहले गृहमंत्री से मिलकर अपनी बात रखें.
'मांझी-शाह मुलाकात का राजनीतिक मकसद नहीं':संतोष सुमन ने कहा कि हमलोग चाहते हैं कि पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के साथ-साथ बिहार केसरी श्रीकृष्ण सिंह और जननायक कर्पूरी ठाकुर को भी भारत रत्न दिया जाए. इसी मांग को लेकर आज हमारी पार्टी के संरक्षक जीतनराम मांझी गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि भारत सरकार हमारी मांगों पर गंभीरता से विचार करेगी. हम नेता ने कहा कि इस मुलाकात का राजनीतिक अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए.