दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मिशन 2024 की तैयारियों को लेकर BJP की बड़ी बैठक जारी, तय होगी भूमिका

आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष के नेतृत्व में आज भाजपा मुख्यालय में एक बैठक हो रही है.

meeting at BJP HQ delhi today over 2024 elections Gujarat elections 2022 and MCD polls 2022Etv Bharat
चुनावों को लेकर भाजपा मुख्यालय में आज होगी बैठकEtv Bharat

By

Published : Nov 13, 2022, 9:48 AM IST

Updated : Nov 13, 2022, 12:00 PM IST

नई दिल्ली: आगामी चुनावों को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष के नेतृत्व में आज भाजपा मुख्यालय में एक बैठक हो रही है. सभी मोर्चा के मुखिया इसमें मौजूद रहेंगे. बैठक में गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 और दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 में मोर्चे की भूमिका तय होगी. खबर है कि पार्टी महासचिव भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 इस बार सभी राजनीतिक दलों के लिए अहम माना जा रहा है. सभी दलों की ओर से चुनाव को लेकर जोरशोर से तैयारियां की जा रही है.

बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव (gujarat assembly election 2022) की तारीखों का आज ऐलान कर दिया गया है. गुजरात में कुल 182 सीटों के लिए एक और पांच दिसंबर को चुनाव होगा. पहले चरण में 89 सीटों के लिए चुनाव होगा जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों के लिए वोटिंग होगी. गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में होगा. मतगणना 8 दिसंबर को हिमाचल विधानसभा चुनाव नतीजों के साथ होगी.

गुजरात में कुल 51782 पोलिंग स्टेशन होंगे. 3.24 करोड़ वोटर मतदान करेंगे. 4.6 करोड़ वोटर पहली बार मतदान करेंगे. 18 फरवरी 2023 को विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक, 142 मॉडल पोलिंग स्टेशन. 1274 पोलिंग स्टेशन ऐसे होंगे, जिनमें सिर्फ महिलाओं की तैनाती की जाएगी. युवा और दिव्यांग जनों को चुनाव से जोड़ने के उद्देश्य से 182 मॉडल बूथ केवल दिव्यांग मतदाताओं के लिए निर्धारित होंगे.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में एक दिन का विराम लेगी भारत जोड़ो यात्रा, सोमवार को वाशिम के लिए प्रस्थान करेगी

दिल्ली चुनाव आयोग ने दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. 250 सीटों के लिए चुनाव 4 दिसंबर को होगा. मतों की गिनती 7 दिसंबर को होगी. इसमें कुल मतदाता 1.46 करोड़ हैं. 13,665 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. इसमें अनुसूचित जाति (SC) के लिए 42 सीटें आरक्षित की गई हैं. महिलाओं के लिए भी 50 फीसदी सीटें आरक्षित रहेंगी, जिसमें 104 सामान्य और 21 SC महिलाएं लड़ेंगी.

कुल मतदाता 1.46 करोड़ हैं. 13,665 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. एक सीट पर एक मॉडल पोलिंग स्टेशन बनेगा. आचार संहिता लागू कर दी गई है. आयोग ने बताया कि आज से रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध रहेगा. निगम चुनाव में प्रत्याशी 8 लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे.

Last Updated : Nov 13, 2022, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details