नई दिल्ली: आगामी चुनावों को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष के नेतृत्व में आज भाजपा मुख्यालय में एक बैठक हो रही है. सभी मोर्चा के मुखिया इसमें मौजूद रहेंगे. बैठक में गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 और दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 में मोर्चे की भूमिका तय होगी. खबर है कि पार्टी महासचिव भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 इस बार सभी राजनीतिक दलों के लिए अहम माना जा रहा है. सभी दलों की ओर से चुनाव को लेकर जोरशोर से तैयारियां की जा रही है.
बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव (gujarat assembly election 2022) की तारीखों का आज ऐलान कर दिया गया है. गुजरात में कुल 182 सीटों के लिए एक और पांच दिसंबर को चुनाव होगा. पहले चरण में 89 सीटों के लिए चुनाव होगा जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों के लिए वोटिंग होगी. गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में होगा. मतगणना 8 दिसंबर को हिमाचल विधानसभा चुनाव नतीजों के साथ होगी.
गुजरात में कुल 51782 पोलिंग स्टेशन होंगे. 3.24 करोड़ वोटर मतदान करेंगे. 4.6 करोड़ वोटर पहली बार मतदान करेंगे. 18 फरवरी 2023 को विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक, 142 मॉडल पोलिंग स्टेशन. 1274 पोलिंग स्टेशन ऐसे होंगे, जिनमें सिर्फ महिलाओं की तैनाती की जाएगी. युवा और दिव्यांग जनों को चुनाव से जोड़ने के उद्देश्य से 182 मॉडल बूथ केवल दिव्यांग मतदाताओं के लिए निर्धारित होंगे.